क्या आप भी अपने पत्नी को खुश करना चाहते है पर नहीं मालूम की कौन सा तरीका अपनाये. जानिए कैसे आप अपनी बीबी को इम्प्रेस कर सकते है इन सिंपल टिप्स से. शादी के बाद हर लड़की के लिए उसका पति हीं सब कुछ होता है । एक पति-पत्नी का relation बहुत हीं अनमोल होता है। यदि इस relation में प्यार और विश्वास बना रहा तो ये रिश्ता और भी अटूट हो जाता है। अपने ससुराल में पत्नी सबसे ज्यादा उम्मीद तो अपने पति से हीं रखती है, इसलिए पति को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए की कैसे वो अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं ।
पत्नी को खुश रखने का तरीका – How to keep wife happy
आज कल की दौड़ भरी जिंदगी में फॅमिली को टाइम देना काफी मुश्किल होता है, जिसके चलते कई बार कई issue create हो जाती है.तो अगर आप भी कोई टिप्स खोज रहे है बीवी को खुश रखने का तो निचे बतलाये गए तरीके को अपनाकर लाइफ में हैप्पी रह सकते हैं :
हमेशा विनम्रता से बात करे / Always talk politely :- अपनी पत्नी की कोई भी बात अगर आपको अच्छी नहीं लगे तो आप उस पर गुस्सा होने और चिल्लाने के बजाए उससे प्यार से बात कर के उसे समझाने की कोशिश करे ताकि उसे बुरा ना लगे इससे पत्नी खुश रहती है ।
ख़ास पलों को हमेशा याद रखें :- पत्नी का birthday और अपनी शादी की सालगिरह जैसे ख़ास पलो को हमेशा याद रखे और इस दिन अपनी पत्नी को एक छोटा सा भी तौफा और एक छोटा सा surprise party दे इससे आपकी पत्नी बहुत खुश होगी ।
Movie दिखाने ले जाएँ :- सारा दिन पत्नी घर के कामो में उलझी रहती है इसलिए कभी कभी छुट्टी के दिन अपनी पत्नी के बिना कहे उसे उसकी पसंद की movie दिखाने के लिए ले जाएँ इससे आपकी पत्नी को खुशी मिलेगी और उसका mood भी थोड़ा change हो जायेगा ।
Shopping के लिए ले जाएं :- जैसा की हम सभी जानते है की shopping करना हर ladies का अच्छा time पास और शौक होता है इसलिए अगर आपको अपनी पत्नी को खुश रखना है तो आप उसे month में कम से कम एक बार अपने साथ shopping करने के लिए जरूर ले जाएँ और उसे अपनी पसंद के shopping करवाएं । पत्नी को अपने पति के दिए हुए dress पहनने में बहुत खुशी मिलती है ।
पत्नी के मायके की तारीफ करें / Appreciate her family :- शादी के बाद भले हीं पत्नी अपने मायके को छोड़ कर ससुराल आ जाती है। लेकिन उसे अपने घर वालो की याद अक्सर आया करती है जिससे उसका मन कभी कभी उदास हो जाता है । ऐसे में पति को कभी कभी अपनी wife के सामने उसके मायके की तारीफ करते रहना चाहिए । पत्नी से अक्सर उसके घर का हाल चल लेते रहना चाहिए और छुट्टी मिलते हीं पत्नी को कभी कभी उसके रिश्तेदारों से मिलवाने उसके मायके भी ले जाना चाहिए ।
Lunch या dinner पर ले जाएं :- घर में तो आप हमेशा अपनी पत्नी के हाँथ का बना खाना खाते है, इसलिए अपनी पत्नी को खुश करने के लिए weekend में कभी कभी आप उसे lunch या dinner के लिए बाहर ले जाएँ । इससे आपकी पत्नी भी खुश रहेगी और साथ हीं आप दोनों का taste भी बदलेगा ।
कभी कभी romantic बने :- कभी कभी अपनी पत्नी से romantic बाते करे और उसके प्रति पाने प्यार का इज़हार कुछ अलग अलग तरीके से करते रहे । अपने पति से तारीफ सुनना हर पत्नी को पसंद आता है इसलिए जब कभी भी आपकी पत्नी सजसवर कर आपके सामने आये तो उसकी तारीफ करे इससे पत्नी खुश होती है।
बच्चों को time दें / Give time to children :- हर पत्नी की चाहत होती है की उसका पति उसके साथ और उसके बच्चो के साथ थोड़ा time spend करे। इसलिए आप कितने भी busy person क्यों ना हो holiday में अपनी बीवी और बच्चो को ले कर कहीं बाहर tour पर जाएँ और खूब enjoy करे । इससे आपकी बीवी को खुशी मिलेगी साथ हीं बच्चे भी खुश हो जायेंगे ।
काम में help करें :- सारा दिन पत्नी घर का काम अकेले करती है ऐसे में कभी कभी छुट्टी के दिनों में यदि आप अपनी पत्नी के कामो में help कर देंगे तो वो खुश हो जाएगी और उसे लगेगा की आप हमेशा उसके साथ हैं।
पत्नी से कभी झूठ न बोलें / Don’t Lie :- पति को कभी भी अपनी पत्नी से झूठ नहीं बोलना चाहिए और ना हीं पत्नी को अपने पति से कोई बात छुपाना चाहिए । जिस रिश्ते में झूठ होता है वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है । इसलिए पति पत्नी को एक दुसरे से हमेशा सच कहना चाहिए इससे विश्वास बना रहता है और दोनों एक दुसरे से खुश रहते है ।
पत्नी की बातो में interest लें :- जब आप शाम को office से घर लौटते है तो उसके बाद आप अपना सारा time अपनी पत्नी को दें, उससे बातें करें और उसकी बातो को भी interest ले कर सुने । इससे बीबी खुश होती है ।
पत्नी के friends में interest लें :- अपनी पत्नी के सभी friends में interest लें, जब उनकी friends घर पर आये तो उससे अच्छे से बाते करें इससे पत्नी खुश होती है ।