वेलेंटाइन डे पर हर युवती खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है. ऐसे में आप क्यूट, फ्लर्टी या बोल्ड लुक अपनाकर अपने पार्टनर को प्रभावित कर सकती हैं, उसे दीवाना बना सकती हैं. मेबलीन न्यूयॉर्क के ऑफिशियल मेकअप आर्टिस्ट एल्टन जे. फर्नाडिज ने खूबसूरत, स्टाइलिश लुक पाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं :
– मासूम और क्यूट चेहरे वाली लड़कियां अधिकांश लड़कों को भाती हैं. क्यूट चिक लुक के लिए क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो चेहरे पर आसानी से एकसाथ मिल जाए. चेहरे पर मेट लुक आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा.
– गालों को हल्का गुलाबी रंगत देने के लिए हल्के हाथों से ब्लश लगाएं. आंखों को क्लासिक लुक देने के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाना नहीं भूलें. गहरे गुलाबी रंग का लिपस्टिक लगाएं. इससे आपको कम्पलीट वेलेंटाइन लुक मिलेगा.
– अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो क्रीमी, अच्छी तरह से चेहरे पर एकसार मिल जाने वाले फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन अगर वाटरप्रपूफ हो तो और अच्छा है, जिससे शाम तक आपका मेकअप बरकरार रहेगा. साथ ही वाटरप्रूफ मस्कारा, आईलाइनर लगाएं. बेहद हल्की गुलाबी रंगत का लिपस्टिक या होठों को सिर्फ चमकदार लुक देने के लिए लिप ग्लॉस लगाएं.
– फ्लर्टी फन लुक वेलेंटाइन डे आपका और आपके डेट का दिन मजेदार बना सकता है. आंखों का खास मेकअप करें और मस्कारा सही से ऊपरी पलकों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ से उभार देते हुए लगाएं.
– काले रंग का आईलाइनर लगाएं. आंखों के कोनों पर लाइनर से विंग निकालें. इससे चेहरे को बेहद आकर्षक लुक मिलता है. क्रीम फाउंडेशन को चेहरे पर एक सार लगाकर सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक लगाएं. यकीन मानिए आपके पार्टनर की नजर आप पर से नहीं हटेगी.
– इस वेलेंटाइन खुद को परफेक्ट लुक देकर दिलकश नजर आएं और आत्मविश्वास से भरपूर दिखें.
Valentine week: रोज-डे के इन SMS से बिखेरिए प्यार की महक
वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है, आज है रोज डे. ऐसे में आपको भी दोस्तों, रिश्तेदारों ने वॉट्सऐप पर पिंग करना शुरू कर दिया होगा. कुछ एसएमएस ऐसे भी होंगे जो आपके पास बार-बार आ रहे होंगे, जिन्हें यकीनन आप अपने फ्रेंड्स को भेजकर दोहराना नहीं चाहते होंगे. अब आप तलाश रहे होंगे ऐसे नए-नए एसएमएस जो आपके दोस्तों को पसंद भी आएं और जिन्हें पढ़कर उन्हें नएपन का अहसास भी हो, तो जनाब पेश हैं आपके सामने कुछ ऐसे एसएमएस जो इस रोज-डे को और खास बना देंगे-
आप मिलते नहीं रोज़-रोज़,
आपकी याद आती है हर रोज़,
हमने भेजा है रेड रोज़,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर रोज़…
हैपी रोज डे..
जिसे पाया ना जा सके, वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर-सा गुलाब हो तुम,
हैपी रोज डे…
फूल खिलते रहें, ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे, आपकी निगाह में
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको
हैपी रोज डे…
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब-सा है ना कांटों-सा,
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे आखरी दुआ तक……
हैपी रोज डे..
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
हैपी रोज डे..
फूल लेकर फूल आया,
फूलकर मैंने कहा, फूल जैसी तुम्हारी सूरत
खुद फूल बरसाएगी
हैपी रोज डे..
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में ज़िंदगी दे जाता हैं.
हैपी रोज डे..