अमिताभ बच्चन की जीवनी – Amitabh Bachchan Biography
अमिताभ बच्चन बायोडाटा – Amitabh Bachchan Biodata
- Full Name Amitabh Harivansh Rai Bachchan
- Nickname Munna, Big B, AB Sr., Shahenshah of Bollywood
- Wife Jaya Bachchan
- Children Abhishek and Shweta
- Profession Actor, TV Host, Former Politician
- Weight (approx.) in Kilograms- 80 kg
- Zodiac sign/Sun sign Libra
- Hometown Allahabad, Uttar Pradesh, India
- Educational Qualification Bachelor of Science
- Debut Bollywood Film – Saat Hindustani (1969)
अमिताभ बच्चन कि हाइट – Amitabh Bachchan Height
Height (approx.) in centimeters- 188 cm
अमिताभ बच्चन का जन्म – Amitabh Bachchan Birthday
Date of Birth 11 October 1942
अमिताभ बच्चन कि उम्र – Amitabh Bachchan Age
Age (as in 2018) 76 Years
अमिताभ बच्चन का जन्म स्थान – Amitabh Bachchan Birth place
Birthplace Allahabad, Uttar Pradesh, India
अमिताभ बच्चन का परिवार – Amitabh Bachchan Family
अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है। अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथी रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया।
अमिताभ बच्चन ‘एंग्री यंग मैन’ – Amitabh Bachchan Angry Young Man
अमिताभ बच्चन हिन्दी फिल्मों के अभिनेता हैं। हिन्दी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों से ‘एंग्री यंग मैन’ की उपाधि प्राप्त है।वे हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। उन्हें लोग ‘सदी के महानायक’ के तौर पर भी जानते हैं और प्यार से बिग बी, शहंशाह भी कहते हैं।
अमिताभ बच्चन का राजनीति में कदम – Amitabh Bachchan Politics
सदी के इस महानायक ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमायी थी वे राजीव गांधी के करीबी दोस्त थे इसलिये उन्होंने कांग्रस पार्टी जॉइन की थी और इलाहाबाद से देश आठवें आम चुनाव में ताकतवर नेता एच एन बहुगुणा को हराया था। लेकिन उन्हें यह राजनीति का संसार बहुत भाया और उन्होंने मात्र तीन साल में इससे अलविदा ले लिया।
अमिताभ बच्चन पुरस्कार – Amitabh Bachchan Awards
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है
अमिताभ बच्चन प्रसिद्ध फिल्में – Amitabh Bachchan Movies
सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, शमिताभ जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।
टेक्नोलॉजी के दौर में भी सबसे एक्टिव बच्चन – Amitabh Bachchan Facebook, Twitter User
आज का दौर सोशल मीडिया का है। खबरें पल पल में इंटरनेट पर अपलोड होती रहती हैं। ऐसे में हमारे बिगबी कहां पीछे रहने वाले हैं। वे भी फेसबुक, ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करते हैं और यही कारण है कि दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके फैंस की संख्या लाखों-करोड़ों में है। वे अपने प्रंशसको को कभी नहीं निराश करते हैं और पल पल की घटनाओं को वे इन माध्यमों के जरिए शेयर करते हैं।
Add comment