मसालों के लाभकारी गुण – Benefits Of Spices In Food
Benefits Of Spices In Food – हर रसोई में मिलने (Spices In Food) वाले ये 15 मसाले सिर्फ़ स्वाद ही नहीं बढ़ाते, कई बीमारियों (Health Benefits Of Spices) से भी दूर रखते हैं !
Spices In Food – भारतीय मसाले किसी भी व्यंजन का स्वाद बढ़ा देते हैं. खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ ये मसाले हमारे शरीर के लिये भी (Health Benefits Of Spices) काफ़ी फ़ायदेमंद होते हैं. यही वजह है कि सदियों से दादी-नानी छोटी-मोटी बीमारियों के लिये मसालों को दवाई की तरह इस्तेमाल करती आ रहीं.
यह भी पढ़े –
- लहसुन खाने के फायदे – Benefits Of Garlic
- प्याज के फायदे – Onions Health, Hair Benefits & Nutrition
- राजमा खाने के फायदे – Benefits Of Kidney Beans
- देसी घी के फायदे – Benefits Of Ghee
- Powerful Health Benefits of Cumin seeds – जीरे के फायदे
- 10 ऐसे खाद्य पदार्थ जो देंगे आपको मजबूत दांत और स्वस्थ मसूड़े
मसालों के गुण – Benefits Of Spices
1. अदरक
खांसी-ज़ुकाम से राहत पाने के लिये अदरक ही काफ़ी है.
2. हल्दी
हल्दी का सेवन Immunity Boost करने के साथ-साथ शरीर का दर्द भी दूर करता है.
3. हींग
हींग खाना पचाने में मददगार है और इससे पेट दर्द में भी आराम मिलता है.
4. काली मिर्च
खाने का Taste बढ़ाने के साथ-साथ काली मिर्च मोटापा भी कम करती है.
5. दालचीनी
दालचीनी कैंसर की रोकथाम के लिये काफ़ी फ़ायदेमंद है.
6. इलायची
गैस, एसिडिटी, कब्ज़, पेट में ऐंठन के साथ ही इलायची स्किन प्रॉब्लम्स से छुटाकारा दिलाती है.
7. जीरा
जीरा शरीर में आयरन की कमी पूरा करता है.
8. मेथी
मेथी Periods के दर्द में राहत देती है.
9. अजवाइन
अजवाइन का सेवन सर्दी-ज़ुकाम और पेट दर्द की समस्या से राहत देता है.
10. लौंग
लौंग खाने की ख़ुशबू बढ़ाने के साथ-साथ दांत दर्द में भी आराम देती है.
11. लहसुन
लहसुन खाने से हाई बीपी में आराम मिलता है.
12. चक्र फूल
चक्र फूल पाचनतंत्र को मज़बूत बनाता है.
13. जायफल
अगर खाना खाने का मन नहीं करता, तो जायफल खायें उससे भूख बढ़ती है.
14. केसर
केसर खाने से आंखों की रौशनी बढ़ती है.
15. सरसों
सरसों अस्थमा की रोकथाम में मददगार है.