Holi Wishes in Hindi – होली की शुभकामनाएं
Holi Wishes पोस्ट में होली की शुभकामनाएं संदेश (Holi Wishes in Hindi) लाये है. इसे पढ़ कर आप अपने दोस्तों के साथ हैप्पी होली (Happy Holi Wishes in Hindi) फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर भी कर सकते है। होली रंगो का त्यौहार है और इसी लिए पूरा भारत देश इसे धामधूम से मनाता है। कहते है की इस दिन दुश्मन को भी गले लगाया जाता है और अपनी सारी पुरानी दुश्मनी भूलकर यह दिन दोस्ती का सन्देश देता है। इसी होली के उत्सव को बढ़ाने के लिए हम लेकर आये है Holi Wishes in Hindi का यह होली विशेष पोस्ट।
हैप्पी होली
होली को ना समझो केवल त्यौहार
गिले-शिकवे सब मिट जाते हैं
और अपनों से हो जाता है प्यार। ।
होली की शुभकामनाएं संदेश
होली के रंग आपके जीवन में यूं उतर जाए कि
जीवन आपका सदैव रंगीन हो जाए
कोई भी दुख के रूप में काला दिन ना आए
इससे पहले होली की खुशियां रंगीन कर जाए।
होली की शुभकामनाएं
राधा कृष्ण सा प्यार हो और होली का त्यौहार हो
प्रकृति संग जीवन में आपके बाहर हो। ।
हैप्पी होली
आ गई मस्तानों की टोली
द्वार खड़ा है अपना हमजोली
आओ हम सब मिलकर खेले
प्यार के रंगों से खूब होली। ।
होली की शुभकामनाएं
ना गुब्बारों से , ना पिचकारी से
अपनी होली होती दिल के दीवानों से। ।
होली की शुभकामनाएं संदेश
देखो आ गई फिर से होली
भर जाएगी खुशियों से झोली
गिले शिकवे सब भूल कर
आओ खेले फिर से होली। ।
हैप्पी होली
पुवे पकवान और बनी है जलेबी
दूध छाछ का प्याला संग है भांग की है गोली
आओ सब एक साथ मिलकर खेलें हम होली। ।
Holi Wishes in Hindi
जीवन में आपके कभी दुख ना हो
वह पल कभी ना आए जिसमें हम ना हो
फिका ना पड़े रंग जिंदगी का
बेकार है वह जिंदगी जिसमें होली ना हो। ।
होली की शुभकामनाएं

Happy Holi Wishes in Hindi
रंग और गीत के मेल से बनता एक त्यौहार है
होली की ही मस्ती भाती बाकी सब बेकार है। ।
होली की शुभकामनाएं संदेश
लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की शुभकामनाएं
पानी और रंग का यह त्यौहार
आता है खुशियों के साथ
भूले-बिसरे रिश्ते फिर मिलते हैं
दिलों के चमन तब खिलते हैं। ।
हैप्पी होली
होली की खूबसूरती रंगो की नहीं
दिलों की सच्चाई में है,इस सच्चाई को
होली के त्यौहार पर निकालकर
रंगों के साथ मिलाकर पूरे उत्साह से खेलिए। ।
Holi Wishes in Hindi
राधा की खुशी कन्हैया का प्यार
खुशहाल हो आपका होली का त्यौहार। ।
हैप्पी होली
रंगों को उड़ता देख अजब सा ख्याल आता है
निखरना है जीवन में तो
बिखरने की कला सीखनी होगी। ।
होली की शुभकामनाएं संदेश

हैप्पी होली
रंगों की बहार हो
गुजियों की सौगात हो
मिले दिल एक-दूजे से
कुछ और की ना तलाश हो। ।
होली की शुभकामनाएं संदेश
है जिसकी बेरंग दुनिया
होली का रंग चढ़ने दो
फगुवा की थाप पर
धड़कनों को दौड़ने दो
Holi Wishes in Hindi
बोली आपकी सदैव मीठी रहे
खुशियां सदैव आपको मिलती रहे
त्यौहार होली की यूं ही आती रहे
रंगों की बहार तब बरसती रहे। ।
हैप्पी होली
चलो आज यह संकल्प उठाते हैं
अपने जीवन में होली के रंग,भरकर
दूसरों के जीवन को भी रंगते रहेंगे । ।
होली की शुभकामनाएं
कोई नन्ही हाथों से गुलाल लगाता है
तो ना मत करना
जब तक उसका जीना भर जाए
रंग लगाते रहना
और धीरे से कह देना हैप्पी होली। ।
Holi Wishes in Hindi
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
हैप्पी होली
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले
होली की शुभकामनाएं संदेश
यह भी पढ़ें –
- हिंदी दिवस कोट्स और शुभकामना सन्देश
- स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स~नारे
- Raksha Bandhan Wishes For Brother & Sister – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
- Janmashtami Wishes & Quotes – जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- Message & Wishes for Guru Purnima – गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Its Include – holi wishes hindi, holi wishes in hindi, holi wishes 2021, holi wishes quotes, images for holi wishes, holi wishes 2019, holi wishes for love, holi wishes quotes in hindi, holi wishes 2020, holi wishes for friends, holi wishes to love, holi wishes messages, holi wishes for husband, होली की शुभकामनाएं, होली की शुभकामनाएं संदेश, holi shayari in hindi, shayari for holi in hindi, happy holi shayari in hindi, होली शायरी, होली पर शायरी, होली शायरी हिंदी.