Facebook Twitter Instagram
    jiohind.com jiohind.com
    • Biography
    • Fitness Sutra
    • Interesting Facts
    • LifeStyle
    • Motivational
    • Travel
    jiohind.com jiohind.com
    Home»Motivational»स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स~नारे
    Motivational

    स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स~नारे

    July 25, 2020Updated:December 25, 2020
    Slogans on Independence Day
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp

    Independence Day Quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स 

    Slogans on Independence Day – आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस पर कुछ ऐसे कोट्स (Independence Day Quotes in Hindi) और स्लोगन्स (Slogans on Independence Day in Hindi) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपके मन में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि अपने देश को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी साथ ही यह कोट्स आपके अंदर एक नया जोश भर देंगे।

    Independence Day Quotes in Hindi

    15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बेहद गौरवमयी दिन है, इसी दिन सन् 1947 में हम सभी भारतीय अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुए थे। इसलिए इस दिन को हम सभी मिलकर स्वतंत्रता दिवस के रुप में आजादी का जश्न मनाते हैं।

    इसके साथ ही यह पर्व अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना और देश की एकता को बनाए रखने जैसे कर्तव्यों का बोध करवाता है। इस दिन देश के सभी नागरिक अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं।

    यह भी पढ़े – 

    1. Raksha Bandhan Wishes For Brother & Sister – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
    2. Janmashtami Wishes & Quotes – जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 
    3. Quotes For Birthday – जन्मदिन की बधाई
    4. Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी
    5. Friendship Quotes & Thoughts – दोस्ती पर सुविचार

    Independence Day Quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स 

    Independence Day Quotes in Hindi

    “देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।

    “आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!

    “आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है”

    “भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!”

    “आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।”

    Independence Day Quotes in Hindi

    “ना पूछों ज़माने को की क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो बस यही हैं हम हिंदुस्तानी हैं!”
    विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है.

    हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है.

    जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता.

    स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं .

    ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है.

    जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.

    जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं.

    बंदूकें महत्त्व में सिर्फ संविधान से कम होती हैं; वे लोगों की स्वतंत्रता का दांत होती हैं.

    यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ?

    जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये.

    आततायी कभी स्वेछा से आज़ादी नहीं देता, पीड़ितों द्वारा इसकी मांग की जानी चाहिए.

    Independence Day Quotes in Hindi

    किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता.वह जीवन है.भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा?
    हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा.

    स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली.

    सभी महान चीजें बड़ी सरल होती हैं, और कईयों को हम बस एक शब्द में व्यक्त कर सकते हैं: स्वतंत्रता, न्याय, सम्मान, कर्तव्य, दया, आशा.

    ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता, और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.

    Slogans on Independence Day – स्वतंत्रता दिवस पर नारे

    जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
    फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ।

    वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
    सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं ।

    चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
    जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
    देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||

    मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
    ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है ।

    उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
    जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।

    Slogans on Independence Day

    आर्मी तो है देश की शान,
    जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।

    आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
    एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
    हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
    आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें..

    कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
    सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए ।

    भारत की फिजाओ को सदा याद रहूँगा,
    आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा ।

    वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
    और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

    आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
    बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
    भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे.

    जिक्र अगर हीरो का होगा
    तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

    शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
    भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे ।

    Slogans on Independence Day

    लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
    यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं ।

    चलो फिर से खुद को जागते हैं
    अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
    सुनहरा रंग है शहीदों के लहू से
    ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.

    देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम
    कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम ।

    फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
    कि जो शहीदों का बहा वो खून, मेरी नींद के लिए था ।

    चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
    जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
    देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें..

    फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
    ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं ।

    चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
    मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए ।

    Slogans on Independence Day

    दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
    ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान ।

    जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
    कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं ।

    “सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
    ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से ।

    अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
    जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया ।

    आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगें
    जब भी जरुरत पड़ी देश के लिए जान लुटा देंगे
    क्योंकि भारत हमारा देश है
    अब दोबारा इस पर कभी आंच नहीं आने देंगे..

    अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
    सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!

    मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
    जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ!!

    शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
    होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो!!

    जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी
    क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी!!

    https://www.tentaran.com/wp-content/uploads/2019/08/independence-day-quotes19.jpg

    Slogans on Independence Day

    हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी.
    हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!

    “जो पूरी रात जागता है, जरूरी नहीं कि वह सिर्फ आशिक ही हो,
    वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है !!

    दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
    मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !!

    लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
    मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!!

    दे सलामी इस तिरंगे को
    जिससे तेरी शान है
    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
    जब तक दिल में जान है..

    तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
    मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!

    Slogans on Independence Day

    जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
    ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!

    भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
    तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!

    आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है….!

    हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
    चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए |

    मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
    है दोनों इंसान,
    ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
    इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
    हैं मेरा बस एक ही अरमान
    एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान…

    ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
    अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं

    मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
    तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

    इश्क़ तो करता हैं हर कोई
    मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
    कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
    तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!

    Slogans on Independence Day

    इन Slogans on Independence Day और Independence Day Quotes in Hindi को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने भारत देश के विकास, उन्नति और बेहतरी के लिए मिलकर अपने कदम आगे बढ़ा सके और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के महत्व को समझ सके।

    Share. Facebook Twitter WhatsApp
    Jiohind Editorial Team

      Jiohind.com एक ऐसी हिंदी वेबसाइट है जहा आप मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल आर्टिकल प्राप्त कर सकते है, साथ ही आप हिंदी लेख, सुविचार, जीवनी, बॉलीवुड न्यूज़, प्रेरक उद्यमी कहानियां, अद्भुत रहस्य, व्यक्तित्व विकास लेख और हिंदी में अधिक उपयोगी सामग्री पा सकते हैं।

      Related Posts

      Happy Anniversary Wishes in Hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

      January 21, 2021

      Quotes For Little Sister – बहन पर अनमोल सुविचार

      January 20, 2021

      औरोबिन्दो घोष कोट्स – Quotes by Sri Aurobindo

      January 9, 2021

      Leave A Reply Cancel Reply

      Interesting Facts
      • Amazing Facts About Monkeys – बंदरो से जुडी कुछ अनोखी और विचित्र बातें

      • मोर के बारे में रोचक तथ्य – Facts & Information Of Peacock 

      • महिलाओ के रहस्य – Facts About Girls & Women

      • Amazing Facts about Earth – पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य

      • Healthy Reasons You Should Have Sex

      Biography
      • शाहरुख़ खान की जीवनी – Shahrukh Khan biography

        शाहरुख़ खान की जीवनी – Shahrukh Khan biography

      • महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी – Mahendra Singh Dhoni Biography

        महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी – Mahendra Singh Dhoni Biography

      • श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय – Shraddha Kapoor biography

        श्रद्धा कपूर का जीवन परिचय – Shraddha Kapoor biography

      • सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Choudhary Biography 

        सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Choudhary Biography 

      • पी वी सिंधु का जीवन परिचय – P V Sindhu Biography

        पी वी सिंधु का जीवन परिचय – P V Sindhu Biography

      Motivational
      • Surdas Poem in Hindi – सूरदास जी की कविताएं

      • अपने डर का सामना करो – Fearless Quotes

      • Swami Vivekananda Quotes & Thoughts – स्वामी विवेकानंद के सुविचार

      • पत्नी को खुश रखने के बेहतरीन तरीके – How To Keep Your Wife Happy

      • भगवान पर अनमोल विचार – God Quotes About Faith

      Education
      • अपनी अंग्रेजी भाषा में सुधार करे इन 8 सरल तरीको से

        अपनी अंग्रेजी भाषा में सुधार करे इन 8 सरल तरीको से

      • After 12th बिजनेस एनालिस्ट बनकर सवारें कंपनी और अपना करियर

        After 12th बिजनेस एनालिस्ट बनकर सवारें कंपनी और अपना करियर

      • परीक्षा की सुपर तैयारी के सुपर टिप्स – Exam Preparation Super Tips in Hindi

        परीक्षा की सुपर तैयारी के सुपर टिप्स – Exam Preparation Super Tips in Hindi

      • Stress Management in Hindi – तनाव दूर करने में मदद करेंगे ये उपाय

        Stress Management in Hindi – तनाव दूर करने में मदद करेंगे ये उपाय

      • सूर्य ग्रहण से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी और तथ्‍य – Solar Eclipse or Surya Grahan July 2019

        सूर्य ग्रहण से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी और तथ्‍य – Solar Eclipse or Surya Grahan July 2019

      © 2021 Jiohind. Designed by Shikshawse.com.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.