Facebook Twitter Instagram
    jiohind.com jiohind.com
    • Biography
    • Fitness Sutra
    • Interesting Facts
    • LifeStyle
    • Motivational
    • Travel
    jiohind.com jiohind.com
    Home»Interesting Facts»Mount Everest Facts – माउंट एवरेस्ट के तथ्य
    Interesting Facts

    Mount Everest Facts – माउंट एवरेस्ट के तथ्य

    June 20, 2019Updated:May 26, 2020
    Mount-Everest
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp

    Mount Everest Facts – माउंट एवरेस्ट 

    Mount Everest in Hindi – आज हम आपको दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बारे में जानकारी (Mount Everest Information) देंगे माउंट एवरेस्ट के कई ऐसे रहस्य (Mount Everest Facts) है जो हम नहीं जानते

    माउंट एवरेस्ट ऐसी जगह है जिस पर चढ़कर बहुत से लोग प्रसिद्ध हो चुके है. हो भी क्यों ना ये कोई बच्चो का खेल थोड़े ही है.  माउंट एवरेस्ट (Mount Everest Facts) के बारे में कुछ बताने जा रहे है. तो चलिए दोस्तो शुरू करते है…

    यह भी पढ़े –

    • दुनिया के 7 प्राकृतिक अजूबे – 7 Natural Wonders Of The World
    • Interesting & Amazing Earth Facts – पृथ्वी के बारे में रोचक तथ्य
    • रोचक तथ्य – Interesting GK Facts in Hindi
    • दुनिया के बारे में रोचक बाते – Interesting Facts About World
    • “बरमूडा ट्रायंगल” क्या हैं इसका रहस्य ? – Bermuda Triangle in Hindi

    Mount Everest Location – माउंट एवेरेस्ट कहाँ है

    Mount Everest in Hindi माउंट एवरेस्ट या एवरेस्ट पर्वत तिब्बत की सीमा पर नेपाल में स्थित है. यह दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत है. इसके पहले (Where Mount Everest is Located) एवरेस्ट पर्वत महालंगुर में स्थित है, यह अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चीन के क्षेत्र जो कि तिब्बत का एक भाग है में विराजमान है, इसको पहले पीक XV के नाम से जाना जाता था.

    1856 में भारत के महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण में एवरेस्ट की ऊँचाई, 8840 मीटर (Mount Everest Height) को पहली बार प्रकाशित किया गया. 1850 में कंचनजंघा को सबसे ज्यादा ऊँचा पर्वत माना जाता था, पर अब यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची चोटी है.

    माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई – Mount Everest Height

    Mount Everest Height in Feet – इसकी ऊँचाई 8586 मीटर अर्थात 28169 फीट है. इसके आस पास की पर्वत चोटियाँ भी बहुत ऊँची होने की वजह से माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई का पता लगाने में थोड़ी बहुत परेशानी का सामना वैज्ञानिकों को करना पड़ा.

    माउंट एवरेस्ट का इतिहास – Who Climbed Mount Everest First

    Mount Everest in Hindi – 1802 में ब्रिटिशों ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी की खोज शुरू की. पहले नेपाल, ब्रिटिशों को 1830 में घुसने देने के लिए तैयार नहीं था. तराई नामक स्थान से उन्होंने अपना सर्वे शुरू किया, लेकिन भारी बारिश की वजह से मलेरिया फैला हुआ था जिसमे तीन सर्वेक्षण अधिकारीयों की मौत हो गई. हिमालय की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट से भी ऊँची चोटी है जिसका नाम है चिम्बोरोजी चोटी.

    अगर अंतरिक्ष से देखा जाए तो धरती से सबसे ज्यादा ऊँची चिम्बोरोजी चोटी ही दिखाई देगी. चिम्बोरोजी पर्वत चोटी एवरेस्ट चोटी से लगभग 15 फीट ऊँचा दिखती है, लेकिन चुकि समुद्र तल से पर्वतों की ऊंचाई मापी जाती है इसलिए माउन्ट एवरेस्ट को सबसे ऊँची चोटी (Mount Everest Facts) का दर्जा प्राप्त है. (Mount Everest Facts) पर्वत पर चढ़ने वाले विश्व के इतिहास में माउंट एवरेस्‍ट को सबसे पहले फतेह करने वाले दो लोग थे पहले तेनजिंग नॉर्गे और दूसरे एडमंड हिलेरी.

    Mount Everest Facts – माउंट एवरेस्ट से जुड़े रोचक तथ्य

    1. समुंद्र तल से दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8586 मीटर अर्थात 28169 (Mount Everest Height in feet)फीट हैं और यह नेपाल (Mount Everest is in Which Country) में स्थित हैं.
    2. एवरेस्ट पर्वत का नाम इंग्लैड के वैज्ञानिक जार्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया हैं. जार्ज ने 13 साल तक भारत की सबसे ऊंची चोटियों का सर्वेक्षण किया था.
    3. अभी तक 19 भारतीयों ने एवरेस्ट पर चढ़ने में सफलता हासिल की है.
    4. एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने के लिए 18 अलग-अलग रास्ते मौजूद है.
    5. अप्रैल 2015, में आए भूकंप के कारण माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 1” इंच कम हुई है.
    6. एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए पहले लोगो को लगभग 15 लाख रूपए फीस देनी होती थी लेकिन 2015 मे नेपाली सरकार ने इसे कम करके लगभग 7 लाख कर दी.
    7. एवरेस्ट की चोटी पर हवा की रफ्तार 321 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है और यहां का तापमान -80° डिग्री फारेनहाइट तक जा सकता हैं.
    8. एवरेस्ट पर 120 टन कचरा मौजूद है इसमें ऑक्सीजन टैंक, टेंट आदि सामान शामिल है. 2008 से 2011 तक एवरेस्ट पर चलाए सफाई अभियान में 400 किलोग्राम कचरा हटा दिया गया.
    9. पिछले 42 सालों में सिर्फ 2015 को छोड़कर कोई ऐसा साल नही गया जब किसी न किसी ने एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी न की हो. 2015 में कोई अभियान इसलिए सफल नही हो पाया क्योकिं अप्रैल में नेपाल में 7.8 की तीव्रता का भूकंप आया था.
    10. जॉर्डन रोमेरो दुनिया के सबसे छोटे और यूइचिरो मियूरा दुनिया के सबसे बड़े इंसान है जिन्होनें एवरेस्ट फतह की. इन्होनें ये कारनामा क्रमश: 13 और 80 साल की उम्र में किया.
    11. एवरेस्ट पर चढ़ने का सबसे अच्छा समय है मार्च और मई के बीच.. क्योकिं इस समय ना तो बारिश ज्यादा होती है और बर्फ भी ताजा रहती है.
    12. आज तक लगभग 5000 लोग एवरेस्ट पर चढ़ने की कोशिश कर चुके है उनमें से करीब 280 लोग चढ़ते समय अपनी जान गवाँ चुके है. उनकी लाशें यही पड़ी हुई है कई बार तो लोग इनका सहारा लेकर ऊपर भी चढ़ते है.
    13. एवरेस्ट पर्वत की ऊंचाई (Mount Everest Height) हर साल लगभग 1 इंच बढ़ जाती है. ऐसा इरशियन और भारत-आस्ट्रेलियन प्लेट टकराने के कारण होता है.
    14. वैसे तो एवरेस्ट की चोटी से नीचे उतरने के लिए 3 दिन का समय लगता है लेकिन 2011 में 2 नेपाली पैरागलाडिंग की सहायता से मात्र 48 मिनट में नीचे उतर आए थे.
    15. एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने के लिए 2 महीने का समय लगता है और एक आदमी का खर्च लगभग 80 लाख रूपए आता है. इसमें नेपाल की हवाई यात्रा भी शामिल हैं.
    Share. Facebook Twitter WhatsApp
    Jiohind Editorial Team

    Jiohind.com एक ऐसी हिंदी वेबसाइट है जहा आप मोटिवेशनल एंड एजुकेशनल आर्टिकल प्राप्त कर सकते है, साथ ही आप हिंदी लेख, सुविचार, जीवनी, बॉलीवुड न्यूज़, प्रेरक उद्यमी कहानियां, अद्भुत रहस्य, व्यक्तित्व विकास लेख और हिंदी में अधिक उपयोगी सामग्री पा सकते हैं।

    Related Posts

    द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दीवार से जुड़े रोचक तथ्य – Facts About The Great Wall of China

    January 19, 2021

    मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य – Psychology Facts In Hindi

    January 9, 2021

    क्या आप जानते हैं कुछ दवाओं बीच में लाइन क्यों होती है

    January 7, 2021

    Leave A Reply Cancel Reply

    Interesting Facts
    • Narendra Modi Interesting Facts – नरेंद्र मोदी जी की रोचक जानकारी

    • ऐसी जगह जहाँ सूरज कभी अस्त नहीं होता है

    • सियाचिन ग्लेशियर से जुड़े भारतीय सेना के 10 तथ्य जो आपको गर्वित करेंगे

    • Amazing Facts About Monkeys – बंदरो से जुडी कुछ अनोखी और विचित्र बातें

    • Facts & Information About The Zebra – ज़ेब्रा से जुड़े रोचक तथ्य

    Biography
    • मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय – Mayank Agarwal Biography

      मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय – Mayank Agarwal Biography

    • Arun Jaitley Biography – अरुण जेटली की जीवनी

      Arun Jaitley Biography – अरुण जेटली की जीवनी

    • अहिल्याबाई होलकर की जीवनी – Ahilyabai Holkar Biography

      अहिल्याबाई होलकर की जीवनी – Ahilyabai Holkar Biography

    • अनुष्का शर्मा की जीवनी – Anushka Sharma Biography

      अनुष्का शर्मा की जीवनी – Anushka Sharma Biography

    • रिया चक्रवर्ती कि जीवनी – Rhea Chakraborty Biography In Hindi

      रिया चक्रवर्ती कि जीवनी – Rhea Chakraborty Biography In Hindi

    Motivational
    • Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी

    • वो 15 संकेत, जो साबित करते हैं कि वह लड़का आपमें दिलचस्पी रखता है

    • बेस्ट गुड मॉर्निंग विश – Good Morning Wishes & Quotes

    • ड्वेन जॉनसन के वो महान विचार और सोच जिनसे वो “The Rock” बने ..

    • हिंदी दिवस कोट्स और शुभकामना सन्देश

    Education
    • G–20 क्या है: इनके कार्य और सम्मलेन – G-20 Summit In Hindi

      G–20 क्या है: इनके कार्य और सम्मलेन – G-20 Summit In Hindi

    • Military Code Names – Alpha, Bravo, Charlie

      Military Code Names – Alpha, Bravo, Charlie

    • पढाई मे मन लगाने के बेहतरीन तरीके – Study Concentration Tips

      पढाई मे मन लगाने के बेहतरीन तरीके – Study Concentration Tips

    • अपने बढ़ते बच्चे को ऐसे दें एडल्ट एजुकेशन की जानकारी | Adult education For Growing Children

      अपने बढ़ते बच्चे को ऐसे दें एडल्ट एजुकेशन की जानकारी | Adult education For Growing Children

    • टॉप 5 डिप्लोमा कोर्सेस, जो 10वीं पास स्टूडेंट्स को देते हैं जॉब गारंटी

      टॉप 5 डिप्लोमा कोर्सेस, जो 10वीं पास स्टूडेंट्स को देते हैं जॉब गारंटी

    © 2021 Jiohind. Designed by Shikshawse.com.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.