आपने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में बुलाने के लिए बहुत मशक्कत की होगी। अब वो आपके कमरे में आने के लिए तैयार हो गयी हैं। अब आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी।
हाँ, आपको उन्हें अपने कमरे में घर जैसा महसूर करवाना है और कमरा साफ़ रखकर उनपर एक अच्छा असर भी डालना है। है न?
वो आपके कमरे को बहुत ध्यान से देखेंगी, ये जानने के लिए कि आप किस तरह के इंसान हैं। इसीलिए इन ज़रूरी बातों का ध्यान रखें।
अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की सारी फ़ोटोज़ हटा दें:
अगर अभी भी आपके बिस्तर के पास आपकी एक्स गर्लफ्रेंड की फ़ोटोज़ है तो उन्हें तुरंत हटा दें, वरना आपका नया रिश्ता शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जायेगा।
अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप के वालपेपर बदल लें:
यदि आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप के वाल्ल्पेपर में किसी भी तरह की गन्दी तस्वीर लगी है तो उसे बदल दें। नंगी तस्वीरें आपकी गर्लफ्रेंड का मूड ख़राब कर सकती हैं।
रसोईघर साफ़ करें:
अगर आप अपना रसोईघर साफ़ रखेंगे ताकि उनके आने पर आप उनके लिए कॉफ़ी बना सकें तो शायद उनपर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा। गन्दा बाथरूम भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसीलिए घर साफ़ रखें।
सिगरेट फेंक दें:
सिगरेट के बट देखने में तो गंदे लगते हैं उनकी बदबू भी बहुत बुरी होती है। इसीलिए उन्हें फेंक दें। यदि उन्हें पसंद है तो फ्रिज में एक दो बियर की बोतलें रखें।
कमरे में रूम फ्रेशनर डालें:
कमरा साफ़ और ताज़ा महके इसके लिए ज़रूरी है कि आप रूम फ्रेश्नर डालें या अगरबत्ती जला दें। बिखरे हुए गीले टॉवल हटा देंवरना वो आपके घर आते ही उल्टे पाँव वापस चली जाएँगी। टॉवल धूप में सुखा दें।
दीवारों को साफ़ रखें:
यदि आपकी दीवारों पर बॉडी बिल्डरों या हीरोइनों के पोस्टर लगे हैं तो उनको हटा दें और दीवार को साफ़ ही रहने दे।