Quotations On Birthday in Hindi – जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Birthday Quotes in Hindi – जन्मदिन की बधाई सन्देश (Quotations On Birthday in Hindi) आप अपने दोस्तों और परिवार जन के साथ शेयर कर सकते है. जन्मदिन हर किसी के लिए साल में ऐसा दिन होता है जो बेहद खास और शुभकामनाओं से भरा होता है और ये Birthday Quotes in Hindi उन खुशियों को दुगना करदेंगे. दोस्तों सालभर हमारे किसी न किसी दोस्त, रिश्तेदार या हमारे जानने वालो के जन्मदिन का सिलसिला चलता ही रहता है, उन्हें सबसे अच्छे जन्मदिन की बधाई सन्देशके साथ wish कौन नही करना चाहता. Quotations On Birthday in Hindi पोस्ट में किसी को भी आप जन्मदिन की बधाई सन्देश शेयर कर सकते है. …
यह भी पढ़े –
- Raksha Bandhan Shayari – रक्षा बंधन शायरी
- Happy Anniversary Wishes – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
- Quotes For Sister – बहन पर अनमोल सुविचार

Birthday Quotes in Hindi – जन्मदिन की बधाई सन्देश
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
Birthday Quotes in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
Quotations On Birthday in Hindi
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर.
Birthday Quotes in Hindi
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है,
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है.
Quotations On Birthday in Hindi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं । हैप्पी बर्थडे ।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Quotations On Birthday in Hindi
क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर, ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी दे..
खुदा आपकी तकदीर बना दे ।।
Birthday Quotes in Hindi
Quotations On Birthday in Hindi – जन्मदिन की बधाई सन्देश
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
Quotations On Birthday in Hindi
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो।
Birthday Quotes in Hindi
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
Quotations On Birthday in Hindi
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
Birthday Quotes in Hindi
जन्मदिन की शायरी
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई,
हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी।
Quotations On Birthday in Hindi
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
Birthday Quotes in Hindi
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Quotations On Birthday in Hindi
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
पल पल इंतज़ार करते है जनम दिन के लिए ,
वोह दिन आयेगा भी तो बस पल दो पल के लिए ,
गुज़ारिश हमारी है उस घडी से ..
वोह पल जल्द से लाये दिन भर के लिए ..
Birthday Quotes in Hindi
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
फूल बनकर मुसकराना ज़िंदगी,
मुस्कारके गुम भूलना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी.
Quotations On Birthday in Hindi
बहुत दुर है तुमसे, पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुम्हारे पास है.
जनमदिन है तुम्हारा, पर जशन हुमारे पास है.
जुड़ा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हुमारे पास हो और हम तुम्हारे पास है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
फूलो ने बोला खुसबू से
खुसबू ने बोला बादल से
बादल ने बोला लहरो से
लहरो ने बोला साहिल से
वोही हम कहते हें दिल से
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Quotes in Hindi
अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इंबॉक्ष हार्डिन,
मैं कभी ना भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वो हो मेरा आख़िरी दिन, आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज
मिलेगा, जिसपे लिखा होगा ”
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ,
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुड़ा,
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा,
तुज पर अपनी जान भी देंगे,
अपना हे ये इरादा.
जन्मदिन की शायरी
Quotations On Birthday in Hindi
खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए,
आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं,
खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं.
Quotes For Birthday Celebration
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आप’का रौशन रहे आफ़ताब की तरह
गम में भी आप हसंते रहना फूलों की तरह
अगर हम कभी तुम्हरा साथ न दे पाये
तो भी आप अप’ना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे……..
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …….
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…….
Birthday Quotes in Hindi
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.. हैप्पी बर्थडे
जन्मदिन की शायरी
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Birthday Quotes in Hindi
“जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“आने वाला कल लाये”
“आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और”
“वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा
जन्मदिन की शायरी