Amazing Facts About Beer – बियर से जुडी कुछ रोमाचंक बातें
Facts About Beer – ये शब्द युवाओं में तो काफी ज्यादा फेमस है, चाहे पार्टी हो या शादी बिना बियर के हमारी युवा बिग्रेड कोई पार्टी ही नहीं मनाती। बियर पीना शौक ही नहीं बल्कि अब तो फैशन जैसा बन चुका है। लोग इसके प्रति बहुत क्रेजी रहते हैं।
आज हम आपको बियर से जुडी कुछ बढिया जानकारियां बतायेंगे। ये जानकारियां खुद बियर पीने वालों को भी नहीं पता होंगी। तो चलिए आज हिंदीसोच पर हम आपको बियर के बारे में मजेदार बातों से अवगत कराते हैं –
Facts About Beer – बियर से जुडी कुछ रोमाचंक बातें
- हर समय दुनिया के 0.7 % लोग बियर पी रहे होते हैं यानि अभी भी करीब 5 करोड़ लोग बियर पी रहे हैं.
- दुनिया की सबसे जबरदस्त बियर में 67.5% शराब होती है.
- आलसी लोगों को बियर ज्यादा पसंद होती है.
- नीदरलैंड में शराबियों को बियर देकर उनसे सड़कों की सफाई कराई जाती है.
- 2013 तक रशिया में बियर को अल्कोहलिक पेय नहीं माना जाता था.
- 1970 में बेल्जियम में स्कूलों की कैंटीनों में बियर भी मिलती थी.
- फिनलैंड में पत्नी को उठाकर दौड़ने की चैम्पियनशिप में जीतने वाले को पत्नी के वजन के बराबर बियर दी जाती है.
- अफ्रीका में केले से शराब बनाई जाती है.
- थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर बनाया गया है.
- मिस्र में बियर को धन की तरह प्रयोग किया जाता था.
- 1992 में वैज्ञानिक नील बोहर ने जब नोबल पुरुस्कार जीता तो उनके सम्मान में उनके घर पाइप से बियर सप्लाई की गयी थी.
- 1963 में बियर भी बोतलें ऐसी बनायीं जाती थीं कि लोग उन्हें ईंटों की तरह भी प्रयोग कर सकते थे.
- कड़वी और गहरे रंग वाली बियर में ज्यादा एल्कोहल होता है.
- ऑस्ट्रिया में आप बियर के स्वीमिंग पूल में तैर सकते हैं.
- पानी और चाय के बाद बियर सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है.
- वैज्ञानिक मानते हैं बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है.
- अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है.
- दुनिया की सबसे महंगी बियर Vielle Bon Secours है जिसकी एक बोतल 1000 अमेरिकी डॉलर की है.
- आज दुनियाभर में 400 प्रकार की बियर हैं जिसमें बैल्जियम में सबसे ज्यादा बियर की ब्रांड हैं.
- बेबिलोनिया में खराब शराब बनाने वालों को सजा का प्रावधान था.
- बियर में ऊपर झाग बनते हैं वो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं। बियर में ज्यादा झाग होना अच्छी क्वालिटी होने का लक्षण है.
- बियर हड्डियों को मजबूत बनाती है इसमें सिलिकॉन होता है जो हड्डी में कैल्शियम बढ़ाता है.