दुनिया के देशो के अजब गजब कानून | Strange & Interesting Law of Countries
दोस्तों आज हम आपको दुनिया भर के विभिन्न देशों के कुछ मजेदार कानूनों के बारे में बताएँगे। ये कानून कुछ हास्यप्रद भी हैं लेकिन बड़े ही रोचक हैं और ऐसा हो ही नहीं सकता की ये सब आपको पसंद ना आएं। आप इनको पढ़कर मुस्कुराये बगैर नहीं रह पायेंगे।
कुछ देशों के कानून तो बड़े ही बेतुके हैं जिनपर विश्वास नहीं होता लेकिन दुनिया तो दुनिया है। कहीं धूप है तो कहीं छाया है। चलिए पढ़ते हैं कुछ रोमाचंक बातें दुनियाभर के विभिन्न कानूनों के बारे में –
- न्यूयॉर्क में छत से कूदने पर मौत की सजा सुनाई जाती है
- सन फ्रांसिस्को में कार को अंडरवियर से साफ़ करना गैरकानूनी है
- ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया नामक शहर में आप खुद अपने घर का बल्व नहीं बदल सकते इसके लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाना होगा
- सैमोओ में अपने जन्म की तारीख भूल जाना एक जुर्म है
- यूरेका में मूंछों वाले मर्द किसी औरत को किस नहीं कर सकते
- लॉस एंजिल्स में एक टब में दो बच्चों को नहलाना गैरकानूनी है
- केंटुकी में जेब में आइसक्रीम ले जाना अपराध है
- मियामी में आप जानवरों की नक़ल नहीं उतार सकते ये गैरकानूनी है
- इजराइल में रविवार को नाक झाड़ना गैरकानूनी है
- स्वीडन में रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करना जुर्म है
- ईरान में महिलाओं का विश्व कप देखना बैन है
- टेक्सास में खाली बन्दुक दिखाकर किसी को डराना अपराध है
- हवाई में दो जुड़वाँ भाई एक ही कंपनी में काम नहीं कर सकते
- न्यूयॉर्क में क्लिप लगाकर कपड़े सुखाने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है
- बोस्टन में एक घर में तीन से ज्यादा कुत्ते पालना गैर क़ानूनी है
- स्वीडन में 24 घण्टे और पूरे 12 महीने कार की हेडलाइट ऑन रखनी पड़ती है
- अर्केंसस में एक व्यक्ति महीने में सिर्फ एक बार ही पत्नी की पिटाई कर सकता है दूसरी बार करना गैरकानूनी है
- चीन में फूल, रुमाल और घड़ी जैसे गिफ्ट देना गलत है
- जार्जिया में स्कूल की कोई लड़की अगर किसी लड़के के साथ घूम रही है तो लड़की की किताबें लड़के को थामना जरुरी है अगर ऐसा नहीं किया तो अपराध है
- थाईलैंड में पैसे पर पाँव रखना गैरकानूनी है
- न्यूजर्सी में बुलेटप्रूफ जैकिट पहनकर हत्या करना गैरकानूनी है
- कैलिफोर्निया में टब में बैठकर संतरा खाना बैन है
- वेरमोंत देश में महिला को नकली दांत लगवाने के लिए पति की इजाजत लेना अनिवार्य है
- सऊदी अरब में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं है
- वाशिंगटन में लॉलीपॉप खाना बैन है