Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Anniversary Wishes in Hindi – आज यहां हम बुहत ही सुन्दर शादी की सालगिर विशेस (Anniversary Wishes in Hindi for Parents) माता-पिता के लिए लेकर आये हैं।
आपको यह Anniversary Wishes in Hindi for Parents बहुत पसंद आयेंगी। अपने माता-पिता के लिए सालगिराह की शुभकामनाएं देना (Happy Anniversary Wishes in Hindi) मतलब अपने माता-पिता को यह महसूस कराना कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं (Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi) और आप उनकी कितनी देखभाल करते हैं।
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
Happy Anniversary Wishes in Hindi
Happy Anniversary Wishes in Hindi – ये केवल माता-पिता की सालगिराह का दिन जश्न नमनाना नहीं होता बल्कि यह दो व्यक्तियों का जन्मो तक एक दूसरे को स्वीकार करने का दिन है, जिन्होंने अपना जीवन एक साथ बिताने और एक परिवार को तैयार करने और बच्चों का पालन-पोषण करने का फैसला किया था और आज उन्होंने उसे पूरा कर दिया। तो, चले एक साथ मिलकर माता-पिता के लिए कुछ Anniversary Wishes in Hindi for Parents सालगिराह की शुभकामनाएं देते हे.
यह भी पढ़े –
- Quotes For Birthday – जन्मदिन की बधाई
- Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी
- Friendship Quotes & Thoughts – दोस्ती पर सुविचार
Anniversary Wishes in Hindi for Parents – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो !
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
Happy Anniversary Wishes in Hindi
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
Happy Anniversary Wishes in Hindi
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
आपने चलना सिखाया,
आपने बोलना सिखाया,
आपने हंसना सिखाया,
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो दुनिया के सबसे अच्छे मां-बाप को पाया।
मेरी तरफ से आपको शादी की सालगिरह बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मुबारकबाद!!!
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
मेरे प्यारे मम्मी-पापा को दिल की गहराईयों से शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें, यही मेरी दुआ है।
Happy Anniversary Wishes In Hindi
जीवन में रहे बेशुमार प्यार
यह अवसर मनाओ बार-बार।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
जीवन में रहे सदा खुशियों के रंग,
कभी ना आये कोई भ़ंग,
जन्मों-जन्म तक बना रहे आपका यह प्यार का बंधन।
शादी की सालगिरह मुबारक हो!!!
Happy Anniversary Wishes In Hindi
खुशी और उत्साह के माहौल में घुलमिल रहो,
न आये उदास रहने की कोई वजह,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
खुशियों की दुकान हो आप,
मेरी जान हो आप,
क्या बताऊं मैं
मेरे चेहरे की मुस्कान हो आप।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
बनी रहे आपकी जोड़ी सात जन्मों तक,
यह बात पहुंचे हजारों मुकामों तक।
Happy Anniversary Wishes In Hindi
आप दोनों ने मुझे सिखाया है कि बिना किसी शर्त के एक-दूसरे से प्यार कैसे करें,
कठिन समय होने पर भी मुश्किलों का सामना कैसे करें!! आप इस संसार के सबसे अच्छे मां-बाप …
Happy Anniversary Wishes In Hindi
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
दिल से दुआ देते हैं आपको,
हर खुशी मिल जाये आपको,
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो,
ये मेरी दुआ लग जाये आपको।
Happy Anniversary Wishes In Hindi
हर जन्म में एक दूसरे का साथ हो,ऐसा आपका सौभाग्य हो,
हर कदम पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना अनुराग हो।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy Anniversary Wishes In Hindi
आंखों में तेरे कभी आँसू ना आये,हर दुःख से तू दूर हो जाये,
कभी जो आये आंखों में आँसू,
वो खुशी के आँसू कहलाये।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
जीवन के हर डगर पे आपलोग खुशी खुशी चलते जाओ,हर तरफ बस मुस्कान बिखेरते जाओ,
इसी तरह बना रहे हर जन्म आपलोगों का साथ,
ताकि आप प्यार की खुशबू बिखेरते जाओ।
Happy Anniversary Wishes In Hindi
आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे,हर दिन ख़ुशियों से भरपूर हो,
आप दोनों एक दिन भी न एक दूजे से दूर हो,
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
हर तकलीफ को पार करके,इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
Happy Anniversary Wishes In Hindi
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे के लिये।
Anniversary Wishes in Hindi for Parents
Happy Anniversary Wishes In Hindi
Comments