Raksha Bandhan Wishes For Brother & Sister – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rakshabandhan Wishes For Sister – रक्षा बंधन भाई बहन के बीच का वो रिश्ता है, जो प्राणो से भी बढ़कर माना जाता है (Raksha Bandhan Wishes For Brother) सावन की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्यौहार हिन्दू त्योहारों में प्रमुख है। इस दिन बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है। भाई अपनी बहनो को उपहार देते है। जो भाई बहन दूर होते है वो अक्सर अपनी शुभकामनाये Happy Raksha Bandhan Wishes के द्वारा अपनों तक पहुंचते है।
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan Wishes
यह भी पढ़े –
- Quotes For Birthday – जन्मदिन की बधाई
- Janmashtami Wishes & Quotes – जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी
- Friendship Quotes & Thoughts – दोस्ती पर सुविचार
Raksha Bandhan Wishes For Brother – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।
Rakhi Wishes For Brother
भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।
Rakhi Wishes For Brother
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !!
Rakhi Wishes For Brother
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।
Rakhi Wishes For Brother
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा….
Raksha Bandhan Wishes For Brother
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार..
Raksha Bandhan Wishes For Brother
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से..
Raksha Bandhan Wishes For Brother
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा।
Raksha Bandhan Wishes For Brother
राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “
Happy Raksha Bandhan Wishes
Rakshabandhan Wishes For Sister – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
Rakhi Wishes For Sister
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।
Rakhi Wishes For Sister
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
Rakhi Wishes For Sister
दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।
Rakhi Wishes For Sister
मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।
Rakshabandhan Wishes For Sister
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
Rakshabandhan Wishes For Sister
बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥
बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥
छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥
Rakshabandhan Wishes For Sister
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है..
Rakshabandhan Wishes For Sister