मोर के बारे में रोचक तथ्य – Information Of Peacock in Hindi
Essay on Peacock in Hindi : मोर भारत का राष्ट्रिय पक्षी है (Facts of Peacock) लेकिन हमारे राष्ट्रीय पक्षी (Information of Peacock in Hindi) के बारे में हमे कितना पता है ? इसलिए, आइये जानते है इस लेख में मोर के बारे में कुछ निम्न तथ्य.
मोर की जानकारी हिंदी में – Information of Peacock in Hindi
Essay on Peacock in Hindi – मोर धरती के सबके सुंदर पक्षियों में से एक है। यह मध्यम आकार का एक रंगीन पक्षी है, जो तीतर परिवार से संबंधित है। इसका वैज्ञानिक नाम पावो क्रिस्टेट्स है। यह एशिया का मूल निवासी है (Facts of Peacock) और मुख्यतः भारत, श्रीलंका और बर्मा में पाया जाता है।
Information of Peacock in Hindi – कुछ मोरों के शरीर में पिग्मेंट की कमी होती है, जिस वजह से उनका शरीर सफेद रंग का होता है। इस स्थिति को ल्यूसिज्म (एक तरह का जेनेटिक बदलाव) कहते हैं। जब सफेद मोर (white Peacock) पैदा होते हैं, तो ये हल्के पीले रंग के होते हैं।
यह भी पढ़े –
- जीव जंतुओं के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Animals In Hindi
- पक्षियों की रोचक जानकारी – Information & Facts About Birds In Hindi
- चींटी के बारे में रोचक तथ्य – Information & Facts About Ant
मोर के बारे में रोचक तथ्य – Facts of Peacock
- केवल नर मोर को ‘Peacock’ कहते हैं. मादा मोर को ‘Peahen’ कहा जाता है. मोर सामूहिक रूप से ‘Peafowl’ के नाम से जाने जाते हैं और इनके बच्चे ‘Peachicks’ कहे जाते हैं।
- २६ जनवरी १९६३ को भारत सरकार द्वारा नीले मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी (Peacock National Bird) घोषित किया था।
- ये पक्षी सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि बहुत ही समझदार और चालाक (Facts of Peacock) भी होते हैं।
- ये पक्षी पूरी तरह से मांसाहारी या शाकाहारी नहीं होते हैं। ये पौधे, फल, बीज, और फूल तो खाते ही हैं, लेकिन साथ ही ये छोटे-छोटे मकौड़ों को भी खाते हैं।
- नर मोर ( Peacock) आकार में मादा से दुगुना होता है. मोर का वजन ४ से ६ किलोग्राम तक हो सकता है, जबकि मोरनी (Peahen) का वजन लगभग २.७५ से ४ किलोग्राम तक हो सकता है।
- ये 6-7 फीट लम्बे होते हैं।
- एक मोर के पैरों में चार उँगलियाँ होती हैं, जिनमें से तीन आगे की ओर और एक पीछे की ओर पॉइंट करती है. उँगलियों की ऐसी संरचना (Facts of Peacock) मोर के लिए शाखाओं को पकड़ना और पेड़ों में घूमना आसान बनाती हैं।
- इनके सिर पर भी कुछ पर होते हैं, जो इनकी सुंदरता को और भी बढ़ा देती है।
- एक मोर की आँखों के ऊपर और नीचे, कुछ सफेद दाग होते हैं। इनके नीले रंग के साथ, ये सफेद दाग उभर कर दिखते हैं, और इनकी सुंदरता को बढ़ाते हैं।
- इनकी चोंच बहुत ही छोटी होती है – लगभग 1 इंच।
- मोर के शरीर पर बहुत सारे भूरे और हरे पर (Peacock Feather) लगे रहते हैं, जिनके खुलने पर, वे सुंदरता की एक मूर्ती लगते हैं।
- मोर की ख़ूबसूरत रंग-बिरंगी पूंछ को ‘train’ कहा जता है। इसमें लगभग १५० पंख (Peacock Feather) होते हैं। इनकी लम्बाई 60% इनके पूँछ से ही आती है।
- मोर को जन्म से ही उसके पंख नहीं मिलते हैं।
- नर मोर मादा की तुलना में अधिक सुंदर होते हैं. इनके सुंदर पंख और सुंदर लंबी पूंछ होती हैं. मोरनी मोर की तरह सुंदर नहीं होती।
- मोर ज़्यादा देर तक उड़ नहीं पाते हैं। वे थोड़ी दूरी तक उड़ सकते हैं। मोर धरती के सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक हैं।
- मोरनियों (Peahen) के समूह को ‘bevy’ कहा जता हो. इसे ‘muster‘ या ‘party‘ भी कहा जाता है. मोर और मोरनियों के संयुक्त समूह को “harem” कहा जाता है।
- नर मोर एक से अधिक मादाओं से संबंध बनाते हैं. इसके लिए नर मोर एक समूह (harem) बनाते हैं, जिसमें २-५ मादा होती हैं।
- आमतौर पर मोरनियाँ संभोग के लिए अपने साथी का चुनाव आकार, रंग, पंखों और पूंछ की सुंदरता देखकर करती है।
- मोर और साँप के झगड़े में, ऐसा बहूत ही कम होता है कि मोर ना जीता हो।
- सामान्यतः मोर समूह में यात्रा करते हैं.
- मोर के बच्चे अक्सर हर समय अपने माता-पिता के साथ ही रहते हैं।
- मोर जमीन पर अपने घोंसले बनाते हैं और पेड़ की ऊँची डाली पर बैठते हैं।