रोचक भौचक

दुनिया के बारे में रोचक बाते – Interesting Facts About World

0
Interesting Facts About World

दुनिया के बारे में रोचक बाते – Interesting Facts About World

Interesting Facts About World – यह तो आप जानते ही होंगे कि दुनिया कई रहस्यों (Unknown Facts About World) से भरी हुई है। जिसमें से कई तथ्य (Amazing Facts About World) ऐसे है जो हम हमेशा जानने के लिए उत्साहित रहते है, तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही दुनिया के मजेदार रोचक तथ्य (Interesting Facts In Hindi).

यह भी पढ़े –

दुनिया से जुड़े रोचक तथ्य – Amazing Facts About World

  • माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चल रही हवा, समुद्र सतह पर चल रही हवा से 29,029 फ़ीट की दुरी पर होती है.
  • महाविस्फोट के 10 लाख, दस लाख, दस लाख, दस लाख, एक सेकण्ड के दस लाखवें भाग के समय इस ब्रह्माण्ड का आकार मटर के एक दाने जितना था.
  • DNA की खोज सबसे पहले स्विस फ्राइडरिच मिस्क्लेर ने 1869 में की थी.
  • DNA की अधिकृत रचना, आकृति सबसे पहले वाटसन और क्रिक ने 1953 में निर्धारित की थी.
  • पहला कृत्रिम मानवीय गुणसूत्र 1997 में एक US वैज्ञानिक ने बनाया था.
  • थर्मामीटर की खोज 1607 में गैलिलियो ने की थी.
  • मैग्नीफाइंग ग्लास की खोज 1250 में इंग्लिशमन रॉजर बेकन ने की थी.
  • जब 1883 में क्राकाटोआ में फुट पड़ी थी उसकी फ़ोर्स काफी शक्तिशाली थी, तक़रीबन 4800 की फ़ोर्स थी.
  • 1986 में बांग्लादेश में सबसे भारी ओले गिरी थी, उस समय गिरने वाली ओलो का वजन तक़रीबन 1 किलो था.
  • हर सेकण्ड तक़रीबन 100 प्रकाशीय बोल्ट धरती से टकराते है.
  • कीटो की सहायता से आप जल्दी से चोट को स्वस्थ कर सकते हो, वो भी बिना मॉस सड़े और संक्रमण फैले.
  • किस करने से ज्यादा जर्म (कीटाणु) हाथ मिलाने से फैलते है.
  • अंटार्कटिका का सबसे लंबा ग्लेशियर द अलम्बर्ट ग्लेशियर है, जो 250 मील लंबा और 40 मील फैला है.
  • स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।
  • विश्व की दो सबसे अधिक कॉमन इस्तेमाल होने वाली भाषाएं मैंड्रियन चायनीज, स्पैनिश और अंग्रेजी है। .
  • पर्थ ऑस्ट्रेलिया का ऐसा शहर है जहां सबसे तेज हवा बहती है।
  • सिंगापुर में च्विंगम रखना और बेचना मना है।
  • अमेरिका के फ्लोरिडा में घोड़ा चोरी करने पर फांसी की सजा भी हो सकती है।
  • लाल बाल वाले लोग सबसे ज्यादा स्कॉटलैंड में रहते हैं।
  • सबसे ज्यादा भेंड ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है।
  • रूस दुनिया का ऐसा देश है जो एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीपों में आता है।
  • चीन ऐसा देश है जिसकी सीमा 16 देशो से लगती है।
  • ईरान के पास सबसे ज्यादा प्राकतिक गेस के भंडार है।
  • फ़िनलैंड को झीलों का देश कहते है क्योंकि इस देश मे 187,888 झीलें है।
  • पहिये का आविष्कार इराक में हुआ था|
  • दुनिया मे सबसे पुराना झण्डा डैनमार्क का है जो 13 वी सदी से है।
  • ऑस्ट्रेलिया अकेला ऐसा महाद्वीप है जहां कोई भी एक्टिव ज्वालामुखी नहीं है।
  • दुनिया की सबसे लंबी स्ट्रीट टोरंटो की योंगे स्ट्रीट है। कनाडा स्थित यह स्ट्रीट 1,896 किमी लंबी है।
  • पूर्वी अफ्रीका में केले से बनी बीयर बिकती है।
  • ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में न्यूहोलेंड के नाम से जाना जाता था।

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *