कंगना रनौत की जीवनी – Kangana Ranaut Biography
आज हम आपको Kangana Ranaut Wiki में कंगना रनौत की बायोग्राफी (Kangana Ranaut Biography in Hindi) में उनका जन्म,शिक्षा, फिल्मी सफर, Kangana Ranaut Movies, Kangana Awards, upcoming Movies की जानकारी देंगे |
कंगना राणावत का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंदी जिले के भाम्बला ग्राम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। उनकी माता आशा रनौत एक स्कूल टीचर और पिता अमरदीप राणावत एक व्यापारी थे। उनकी एक बड़ी बहन, रंगोली 2014 से कंगना की मेनेजर है और उनका छोटा भाई, अक्षित है।
उनके परदादा सरजू सिंह रनौत, लेजिस्लेटिव असेंबली के सदस्य थे और उनके दादाजी इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस के अधिकारी थे। भाम्बला की प्राचीन हवेली में ही उनका पालन पोषण हुआ है और अपने बचपन की जिंदगी को राणावत “साधारण और खुश” बताती है।
राणावत के अनुसार जब वह बड़ी हो रही थी तब वह “जिद्दी और विद्रोही” थी। उनके अनुसार यदि मेरे पिताजी मेरे भाई के लिये प्लास्टिक गन लाते थे और मेरे लिये एक छोटी गुडिया लाते थे, तो मै उसे कभी भी अपनाती नही थी। बल्कि मै इस भेदभाव का प्रश्न पूछती थी। चंडीगढ़ की DAV स्कूल से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की और वही उन्होंने अपना मुख्य विषय विज्ञान को बनाया और उसी विषय में उनको काफी रूचि भी थी। पहले वह अपने माता-पिता की इच्छा के अनुसार डॉक्टर बनना चाहती थी।
लेकिन 12 वी में वह केमिस्ट्री की यूनिट टेस्ट में फेल हो गयी और तभी से रनौत ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट देने की बजाये अपने करियर को पुनः निर्धारित करने की ठानी। इसके बाद कुछ समय के लिये वह 16 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गयी। उस समय वह मेडिकल के क्षेत्र में नही जाना चाहती थी।
दिल्ली में, राणावत को कुछ पता नही था की वह कौनसे क्षेत्र में अपना करियर बनाये, लेकिन अचानक ही एक मॉडलिंग एजेंसी उनके अंदाज़ और लुक्स से काफी प्रभावित हो गयी। इसके बाद उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किये लेकिन उन्हें इस क्षेत्र में ज्यादा रूचि नही थी क्योकि उन्हें ऐसा लगता था की इस क्षेत्र में क्रिएटिविटी के लिये कोई खास जगह नही है।
इसीलिए इसके बाद राणावत ने एक्टिंग पर ध्यान देने की ठानी और अस्मिता थिएटर ग्रुप में शामिल हो गयी, जहा डायरेक्टर अरविन्द गौर ने उन्हें प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने गौर के थिएटर वर्कशॉप में भी भाग लिया था और बहुत से नाटको में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। एक प्रदर्शन के समय जब मेल एक्टर गायब था, तब रनौत ने अपने रोल के साथ-साथ उस एक्टर का रोल भी निभाया था। जिसके लिये दर्शको से भी उन्हें सकारात्मक प्रतिसाद मिला था।
बाद मे वह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने के लिये मुंबई आ गयी और उन्होंने सबसे पहले खुद को आशा चंद्रा की ड्रामा स्कूल में चार महीने के एक्टिंग कोर्स के लिये दाखिल करवाया।
कंगना रनौत का परिवार – Kangana Ranaut Family
Father – Amardeep Ranaut (Businessman and contractor)
Mother – Asha Ranaut (Teacher)
Brother – Akshit Ranaut
Sister – Rangoli Ranaut (Elder – Manager)
Kangana Ranaut Wiki – कंगना रनौत विकिपीडिया
कंगना राणावत एक मंझि हुई अदाकारा है| उन्हें बहुत से अवार्ड भी मिल चुके है, जिनमे 3 राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड और चार श्रेणियों के फिल्मफेयर अवार्ड्स भी शामिल है। आज हम कंगना रनौत की जीवनी – Kangana Ranaut Biography In Hindi में जानेंगे कंगना रनौत की फॅमिली, एजुकेशन,फिल्में,आने वाली फिल्में और Kangana Ranaut Hrithik Roshan Relationship के बारे में |
कंगना राणावत एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में अपना करियर बनाया है और वह भारत की सबसे महँगी अभिनेत्रियों में से एक है। रनौत मीडिया में सच्चे दिल और ईमानदारी से जनता के बीच में अपने विचार प्रकट करने के लिये भी जानी जाती है। भारत के सबसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज में कंगना भी शामिल है।
कंगना रनौत के राष्ट्रीय पुरस्कार – Kangana Ranaut National Award
- National Film Award – Movie Fashion, for Best Supporting Actress
- National Film Award – Movie Queen, for Best Actress
- National Film Award – Movie Tanu Weds Manu Returns, for Best Actress
कंगना रनौत के पुरस्कार – Kangana Ranaut Awards
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन – Kangana Ranaut Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद एक बार फिर गहराता दिखाई दे रहा है. क्योंकि कंगना ने एक बार फिर ऋतिक के साथ अपने रिश्तों की पोल खोल बड़े ही बेबाक ढंग से की है. इसके लिए उन्होंने रजत शर्मा के टीवी शो ‘आप की अदालत’ को चुना. शो में पहुंच कर कंगना ने ऋतिक पर जमकर हमला बोला. कंगना कहती है कि “उसको यहां बुलाइए एक-एक सवाल पूछिए, क्योंकि मैंने नोटिस नहीं भेजा था. ‘इतनी बेइज्जती सही है मैंने, जिसका कोई हिसाब नहीं है. रातों तक मैं रोती थी और मुझे नींद नहीं आती थी.”
मुझे मेंटल ट्रॉमा और इमोशनल ट्रॉमा हुआ’ इसके आगे वो कहती है, ‘मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. ये बदतमीजी के लिए मुझे उनसे माफी चाहिए.’ इसी इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक पर एक और आरोप लगाया. कंगना ने बताया कि ऋतिक जब उनके साथ रिलेशन में थे तब वो एक और एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. हालांकि कंगना ने किसी एक्ट्रेस का नाम लिए बिना ही ऋतिक पर निशाना साधा.
कंगना ने बताया कि साल 2014 में ऋतिक अपनी पत्नी से तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. उस वक्त वो कंगना के साथ रिलेशन में होने के साथ ही एक और एक्ट्रेस के साथ भी रिलेशन में थे. कंगना बताती है कि ऋतिक मनाली में एक एक्ट्रेस के साथ शूटिंग कर रहे थे जिसके साथ उनके अफेयर की खबरें आने लगी.
कंगना रनौत की फिल्में – Kangana Ranaut Movies
- Gangster 2006
- Woh Lamhe
- Dhaam Dhoom
- Fashion
- Raaz
- Vaada Raha
- Kites
- Once Upon a Time in Mumbai
- No Problem
- Tanu Weds Manu
- Game
- Krrish 3
- Rajjo
- Queen
- Revolver Rani
- Ungli
- Tanu Weds Manu Returns
- Katti Batti
- Rangoon
- Manikarnika: The Queen of Jhansi
कंगना रनौत की आने वाली फिल्में – Kangana Ranaut Upcoming Movies
- Panga
- Dhaakad
- Thalaivi
- Jaya
- Imli