अभिनंदन वर्धमान का जीवन परिचय – Abhinandan Varthaman Biography
Wing Commander Abhinandan Varthaman – अभिनंदन वर्धमान की जीवनी (Abhinandan Varthaman Wiki) में आपको अभिनंदन वर्धमान के परिवार (Abhinandan Varthaman Family) से अवार्ड तक (Abhinandan Varthaman Award) की सभी जानकारी मिलेगी .
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान 34 साल के हैं. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक हैं. भारत के तमिलनाडु से अभिनंदन उनकी मूल जड़ें थिरुपनामुर गांव में हैं. उनके माता-पिता चेन्नई में रहते हैं. भारतीय वायु सेना में उन्हें 2004 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में चुना गया था.
उन्हें अपने 15 साल के करियर में दो बार पदोन्नत किया गया है. पहले उन्हें एक कुशल सुखोई 30 फाइटर पायलट का खिताब मिला. बाद में उनके युद्ध कौशल को देखते हुए, उन्हें विंग कमांडर के रूप में पदोन्नत किया गया. इसके बाद उन्होंने मिग 21 को सौंप दिया|
अभिनंदन का परिचय – Wing Commander Abhinandan Varthaman
- Name – अभिनंदन वर्धमान
- Abhinandan Varthaman Birthday – 21 जून 1983
- Abhinandan Varthaman Birth Place – तमिलनाडु
- Abhinandan Varthaman Age – 36 साल
- Abhinandan Varthaman Father – सिम्हाकुट्टी वर्धमान
- Abhinandan Varthaman Mother – शोभा वर्धमान
- Abhinandan Varthaman Wife – तन्वी मरवाहा (एयरफोर्स ऑफिसर)
- Abhinandan Varthaman Religion – हिंदू धर्म
- Abhinandan Varthaman Award – वीर चक्र
अभिनंदन वर्धमान का परिवार – Abhinandan Varthaman Family
अभिनंदन वर्धमान के पिता, जाने-माने पायलट, एयर मार्शल सिम्हकुट्टी वर्धमान है, जो पूर्वी वायु कमान के पद से सेवानिवृत्त हुए| वही उनकी माता एक डॉक्टर रह चुकी है| अभिनंदन एक बहादुर परिवार से हैं| उनकी पत्नी भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर भी रही हैं| उनके दो बच्चे हैं| अभिनंदन की शुरुआत सैनिक कल्याण स्कूल, चेन्नई, अमवातिनगर से हुई|
पुलवामा हमला – Pulwama Attack In Hindi
Pulwama Attack Date 14 फरवरी साल 2019 को हुआ, पुलवामा में अवन्तिपोरा क्षेत्र में आतंकवादियो द्वारा सीआरपीएफ़ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) को टार्गेट बनाकर इनके काफिले पर हमला किया गया. इस कायराना हमले और 40 जवानो की शहादत ने पूरे हिंदुस्तान में आक्रोश भर दिया, हर कोई भारतवासी अपने जवानो की जान का बदला चाहता था. इसी बीच इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान मे मौजूद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली|
अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने कैसे पकड़ा ? – Wing Commander Abhinandan Varthaman
26 फरवरी को भारतीय वायु सेना पाक-अधिकृत कश्मीर गई और आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर को नष्ट कर दिया. इसके कारण पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना को 27 फरवरी को सबसे घातक लड़ाकू विमान F-16 के साथ भारत भेजा|
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग 21 के साथ दुश्मनों पर प्रहार किया. भारतीय वायु सेना और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “भारतीय वायु सेना के मिग -21 विमानों के जवाब में, पाकिस्तान द्वारा भेजा गया F-16 गिरा, लेकिन दुर्भाग्य से भारत का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट गायब हो गया, पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना का एक पाइलट उनके कब्जे में हैं|
अभिनंदन वर्धमान ने जब अपना पैराशूट इजेक्ट किया वो पाक अधिकृत कश्मीर में थे. इसी दौरान पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने अभिनन्दन को अपनी हिरासत में लिया था|
पाकिस्तान ने रिहा क्यों किया – Abhinandan Varthaman Release
भारत और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा की 1 मार्च को भारतीय जवान को रिहा किया जाएगा. 1 मार्च को रात लगभग 9:15 बजे पाकिस्तान सेना ने अभिनन्दन को भारतीय सेना को सौंप दिया. उन्हे अटारी बाघा बोर्डर की ओर से भारत वापस पहुँचाया गया. जिसके बाद पाकिस्तान द्वारा एक विडियो और चलाया गया. जिसमे उन्होंने भारतीय मीडिया को बुरा भला कहा गया हैं. परन्तु इस विडियो में कुल 20 कट थे|