Raksha Bandhan Quotes in Hindi – हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Quotes हैप्पी रक्षा बंधन भाई बहन का प्यारा सा त्यौहार है (Raksha Bandhan Quotes to Brother) हिन्दू मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन भाई और बहन (Raksha Bandhan Quotes Sister) को समर्पित है। रक्षाबंधन शब्द रक्षा + बंधन से मिलकर बना है। रक्षाबंधन की ख़ुशी में आज मै आप सभी भाईओ और बहनों के साथ Raksha Bandhan Quotes शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप अपने प्रिय भाई और अपनी प्यारी बहन के साथ शेयर कर सको.
रक्षाबंधन एक प्राचीन भारतीय त्यौहार है। इस पर्व को भाई-बहन बड़े प्यार से मनाते है और आनंदित होते है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के लिये राखी खरीदती है और घर पर मीठे पकवान और अपने भाई का पसंदीदा खाना बनाती है। परंपराओ के अनुसार इस दिन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठकर ख़ुशी से दिन की शुरुवात करते है। इसके बाद बहन पूजा के लिये थाली सजाती है। और भाई को राखी बाँधती है और भाई के उज्वल भविष्य की कामना करती है और बदले में भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर उसकी सुरक्षा का वचन देता है।
Happy Raksha Bandhan Quotes – हैप्पी रक्षा बंधन कोट्स
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
हैप्पी रक्षा बंधन
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
हैप्पी रक्षा बंधन
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
हैप्पी रक्षा बंधन
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
हैप्पी रक्षा बंधन
हर लड़की को आपका इंतजार है,
हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपकी आरजू है,
दोस्त! ये आपका कमाल नहीं,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है|
हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Quotes in Hindi – हैप्पी रक्षा बंधन कोट्स
रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक हैं। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार को हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है और भाई, इस दिन अपना प्यारी बहना की रक्षा करना का संकल्प लेता है।
वहीं यह राखी की डोर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है।
वहीं जो भाई-बहन इस पवित्र त्योहार के दिन किसी कारणवश एक-दूसरे के साथ नहीं होते तो वे आज कि इस डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस त्योहार को खास बनाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़े –
वहीं अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट में राखी के इस पावन त्योहार पर दिए गए कोट्स, मैसेज, स्टेटस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि पर शेयर कर अपने इस त्योहार को और ज्यादा खास बना सकते हैं और अपने भाई-बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही इन कोट्स और मैसेजेस के माध्यम से अपने भाई-बहन के प्रति प्रेम और भावनाओं को उजागर कर सकते हैं।
Raksha Bandhan Quotes to Brother
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है|
हैप्पी रक्षा बंधन
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| हैप्पी रक्षा बंधन ||
हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|
हैप्पी रक्षा बंधन
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”
हैप्पी रक्षा बंधन
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार..
हैप्पी रक्षा बंधन
चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…
हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Quotes Sister
- “”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”
- “वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”
- “जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”
- “बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”
- “दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!”
- “भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं। कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं। उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं। आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।”
- “चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”
- “भाई बहन की यारी सबसे प्यारी”
- “तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”
- “एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीँ, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ”!”
- “एक बड़ी बहन आपको आधा बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।”
- “भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।”
- “मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।”
- “मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।”
- “हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता”
1 Comment
Vah bhai kya baat hai very nice information