Quotes on Independence Day in Hindi – स्वतंत्रता दिवस कोट्स
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आज हम आपको Hindi Quotes on Independence Day आर्टिकल में Best Quotes on Independence Day उपलब्ध करवा रहे हैं। Quotes on Independence Day in Hindi आर्टिकल पढ़कर न सिर्फ आपके मन में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि Quotes on Independence Day of India से आपको अपने देश को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी साथ ही स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Short Quotes on Independence Day) आपके अंदर एक नया जोश भर देंगे।

Quotes on Independence Day of India
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ।
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं ।
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं||
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है ।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं ।
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान!!
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है….!
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए |
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Quotes on Independence Day in Hindi

Hindi Quotes on Independence Day
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान ।
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए ।
भारत की फिजाओ को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा ।
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे ।
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Quotes on Independence Day

इन Hindi Quotes on Independence Day को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए ताकि आज की युवा पीढ़ी अपने भारत देश के विकास, उन्नति और बेहतरी के लिए मिलकर अपने कदम आगे बढ़ा सके और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के महत्व को समझ सके।
Its Include – quotes on independence day in hindi, hindi quotes on independence day, quotes on independence day india, quotes on independence day of india, inspirational quotes on independence day, short quotes on independence day, quotes on independence day in india, best quotes on independence day, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, स्वतंत्रता दिवस पर नारे.