Wishes for Doctors Day – डॉक्टर डे की शुभकामनाएं
Doctors Day Wishes पोस्ट में हम डॉक्टर्स के सम्मान में शुभकामनाएं संदेश (doctors day wishes quotes), कोट्स और मैसेज (happy doctors day wishes) लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने डॉक्टर को भेज सकते हैं। साथ ही, उस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप उन्हें अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टेटस पर साझा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स के अतुलनीय कार्य को सम्मानित करने के लिए विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन हम उन्हें उनकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं। भारत में, यह दिन डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जो देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक थे।
Doctors Day Wishes in Hindi – डॉक्टर डे की बधाई
संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है।
happy doctors day wishes
दवाइयों से सिर्फ बीमारी ठीक होती है
लेकिन मरीज को सिर्फ डॉक्टर ठीक कर सकता है।
happy doctors day wishes
बीमार शरीर के रूप में
मन को ठीक किया जाना चाहिए
happy doctors day wishes
डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो हैं
जो जीवन की रक्षा करते हैं।
happy doctors day wishes
एक डॉक्टर की मुस्कुराहट
उसकी दवाओं से कहीं ज्यादा असर करती है।
happy doctors day wishes
यह भी पढ़े –
- हिंदी दिवस कोट्स और शुभकामना सन्देश
- Raksha Bandhan Wishes For Brother & Sister – रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
- स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स~नारे
- Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी
Doctors Day Wishes Quotes
भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते
इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।
happy doctors day wishes
एक डॉक्टर ही होता है
जो रोते हुए आये मरीज
को हंसते हुए भेजता है
happy doctors day wishes
एक अच्छा डॉक्टर दवा कम
ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है…
happy doctors day wishes
मैं चाहता हूं कि आपके दिन भी
उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हो
जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं
happy doctors day wishes
डॉक्टर डे डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के महत्वपूर्ण योगदान को सराहने और इंसानियत की अनथक सेवा में उनका शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है. इस शानदार मौके पर अपने चिकित्सकों को भेजें शानदार और खूबसूरत पैगाम और जताएं उनके प्रति अपना सम्मान।
Wishes for Doctors Day – डॉक्टर डे की शुभकामनाएं
बीमारी से लड़ने की सच्ची ताकत
हमें एक डॉक्टर ही देता है…
happy doctors day wishes
कोरोना संकट में फंसे देश को
बाहर निकाल लाने वाले हमारे कोविड वॉरियर्स को नमन
happy doctors day wishes 2021
किसी ने सही कहा है…
जीवन में मां-बाप के बाद एक डॉक्टर की
ही सही सलाह मानना सबसे जरूरी है
happy doctors day wishes
आप एक डॉक्टर से कहीं ज्यादा हैं,
दोस्त के साथ एक मार्गदर्शक भी हैं,
तो आपके इस सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद।
हमें स्वस्थ और जोखिम मुक्त
जीवन जीने का अवसर देने के लिए
डॉक्टरों का धन्यवाद!
happy doctors day wishes
आपके कर्म ही हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं,
परिवार में डॉक्टर का होना बहुत अच्छी बात है
happy doctors day wishes
Doctors Day Wishes Quotes
खुशी के साथ हमारी सेवा करने और
हमारी समस्याओं का इलाज करने के लिए
आपका आभार व्यक्त करता हूं
happy doctors day wishes
जब हम रोते है तो अपनों की जरूरत होती है,
जब दर्द से गुजरते है तो दवा लेते हैं,
लेकिन जब पीड़ा असहनीय हो जाता है तो हमें डॉक्टर की आशाओं की जरूरत होती है।
happy doctors day wishes
संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.
happy doctors day wishes
डॉक्टर हमारे लिए
सीधे भगवान द्वारा भेजे गए वरदान हैं
आपके द्वारा किए गए वीर कार्य को सलाम
आपको बहुत बधाई!
happy doctors day wishes
Its Include – doctors day wishes, डॉक्टर डे, happy doctors day wishes, wishes for doctors day, doctors day wishes quotes, quotes for doctors day, happy doctors day quotes, happy doctors day quotes in hindi