Independence Day Quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आज हम आपको Happy Independence Day Quotes आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल वचन उपलब्ध करवा रहे हैं। Independence Day Quotes आर्टिकल पढ़कर न सिर्फ आपके मन में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना जागृत होगी, बल्कि Happy Independence Day Quotes Wishes से आपको अपने देश को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलेगी साथ ही स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes in Hindi) आपके अंदर एक नया जोश भर देंगे।
Independence Day Quotes – 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए बेहद गौरवमयी दिन है, इसी दिन सन् 1947 में हम सभी भारतीय अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुए थे। इसलिए इस दिन को हम सभी मिलकर स्वतंत्रता दिवस के रुप में आजादी का जश्न मनाते हैं।
इसके साथ ही यह पर्व अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करना और देश की एकता को बनाए रखने जैसे कर्तव्यों का बोध करवाता है। इस दिन देश के सभी नागरिक अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सच्चे मन से श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
यह भी पढ़े –
- Jawaharlal Nehru Quotes – पंडित जवाहर लाल नेहरू के सुविचार
- Savitribai Phule Quotes – सावित्रीबाई फुले के अनमोल विचार
- भगत सिंह के नारे – Bhagat Singh Quotes
Happy Independence Day Quotes – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- “ना पूछों ज़माने को की क्या हमारी कहानी हैं, हमारी पहचान तो बस यही हैं हम हिंदुस्तानी हैं!”
विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है. - हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है.
- जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता.
- स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है . इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं .
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- “देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।
- “आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
- “आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है”
- “भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!”
- दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान । - जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं । - “सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से । - अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया । - आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगें
जब भी जरुरत पड़ी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कभी आंच नहीं आने देंगे.. - अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!! - मैं जला हुआ राख नही, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ!! - शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो!! - “आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो, यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है। यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो। यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।”
Independence Day Quotes – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये . आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है.
- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.
- जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं.
- बंदूकें महत्त्व में सिर्फ संविधान से कम होती हैं; वे लोगों की स्वतंत्रता का दांत होती हैं.
- यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है ?
- जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये.
- आततायी कभी स्वेछा से आज़ादी नहीं देता, पीड़ितों द्वारा इसकी मांग की जानी चाहिए.
- जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी
क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी!! - हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी.
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!! - “जो पूरी रात जागता है, जरूरी नहीं कि वह सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है !! - दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी !! - लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा!! - दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है.. - तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं !!
Its Include – independence day quotes, independence day quotes hindi, independence day quotes in hindi, happy independence day quotes, 72nd independence day quotes, happy independence day quotes,happy independence day quotes wishes, happy independence day quotes india, happy independence day quotes in hindi.