Dinosaurs Facts – डायनासोर के रोचक तथ्य
Dinosaurs Facts And Information – डायनासोर के बारे में (Dinosaurs History) रोचक तथ्य (Dinosaurs Facts) और जानकारी (Dinosaurs Information) हिंदी में (Dinosaurs In Hindi).
Dinosaurs In Hindi – डायनासोर का नाम लेते ही दिमाग में बड़े-बड़े जानवरों के चित्र अपने आप बनने लगते है. बने भी क्यों नही क्योंकि हाॅलीवुड फिल्मों में यही देखकर बड़े हुए है. आज हम आपको इसी बड़े जानवर के बारे में वो जानकारी (Dinosaurs Information) देंगे जो सिर्फ छोटे बच्चे ही नही बल्कि बड़े भी जानना चाहते है.
यह भी पढ़े –
- शेर के बारे में रोचक तथ्य – Information About Lion In Hindi
- हाथी की रोचक जानकारी और तथ्य – Elephant Information & Facts
- जीव जंतुओं के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Animals In Hindi
Dinosaurs Facts For Kids – डायनासोर के रोचक तथ्य
- डायनासोर का इतिहास आज से 23 करोड़ साल पहले डायनासोर का जन्म हुआ और आज से 6.5 करोड़ साल पहले आखिरी डायनासोर की मौत हुई।
- डायनासोरों की पढ़ाई करने वाले आदमी को ‘Paleontologist’ कहते है।
- डायनासोर धरती पर 16 करोड़ साल तक रहे. इंसानो का जीवन इसका केवल 0.1% है. डाय़नासोर जिस काल में धरती पर जीवित थे उसे ‘Mesozoic era’ कहा जाता है. ये इस युग के तीनों भागों में जीवित रहे: Triassic, Jurassic, and Cretaceous.
- ऐसा माना जाता है कि उस समय डायनासोरों की लगभग 2468 प्रजातियाँ थी. इनमें से कुछ उड़ती भी थी।
- ‘Dinosaur’ शब्द ग्रीक भाषा के शब्द ‘terrible lizard’ से आया है जिसका अर्थ होता है – भयानक छिपकली. ‘डायनासोर’ शब्द 1842 में एक ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी रिचर्ड ओवेन ने दिया था।
- डाय़नासोर दहाड़ नही सकते थे, ये सिर्फ मुंह बंद करके घुरघुरा सकते थे।
- गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी डायनासोर के अवशेष मिले है ये करीब 7 करोड़ साल पुराने है।
- इस बात का पक्का सबूत तो नही है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर लगभग 200 साल तक जीते थे।
- DNA केवल 20 लाख साल तक जीवित रह सकता है. इसलिए डायनासोर के जीवाशम का डीएनए टेस्ट नही किया जा सकता।
- मांस खाने वाले डायनासोर को ‘थेरोपोड’ कहा जाता है. मतलब, ‘राक्षसी पंजो वाले’. इनके खुर और नाखून तेज होते थे. बल्कि शाकाहरी डायनासोर के पंजे और नाखून तेज नही थे।