Facts About the Monkeys – बंदरो से जुडी कुछ अनोखी और विचित्र बातें
Information About The Monkey – बंदर (Monkeys in Hindi) और इंसानों का DNA 98% तक मिलता है यानि बंदर ही हमारे पूर्वज हैं ऐसा माना जाता है। बंदर काफी बुद्धिमान जानवर है ये बात तो काफी लोग जानते हैं लेकिन आपको कुछ बातें नहीं पता होंगी जो हम आज आपको बताएंगे।
यह भी पढ़े –
- Facts & Information About The Zebra – ज़ेब्रा से जुड़े रोचक तथ्य
- शेर के बारे में रोचक तथ्य – Information & Facts About The Lion
- हाथी की रोचक जानकारी और तथ्य – Elephant Information & Facts
- जीव जंतुओं के बारे में रोचक तथ्य – Amazing Facts About Animals
Facts About The Monkeys – बंदरो से जुड़े रोचक तथ्य
- बन्दर गिनती करना सीख सकते हैं.
- मलेशिया और थाईलैंड में नारियल के पेड़ों से नारियल तोड़ने के लिए बदरों को ट्रेनिंग दी जाती है.
- साल 1949 में एक बंदर को 133 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ाया गया था। उसका नाम Albert II रखा गया था.
- मनुष्यों की तरह बंदरों की आँखें भी कमजोर हो सकती हैं.
- 2011 में पाकिस्तान में एक बन्दर गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह बॉर्डर क्रॉस करके भारत की ओर आ रहा था.
- साल 2000 से 14 दिसंबर के दिन को “World Monkey Day” के रूप से मनाया जा रहा है.
- जापान में एक रेस्टोरेंट है जहां पर बंदरों को वेटर के रूप में रखा गया है.
- एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बन्दर एक कोलंबियन महिला को किडनैप करके ले गया और जंगल में ले जा के छोड़ दिया.
- चाइना और अफ्रीका में बन्दर के दिमाग का मांस खाया जाता है.
- कुछ बन्दर धूर्त भी हो सकते हैं.
- कुछ बन्दर अपने दांत भी साफ़ करते हैं.
- बन्दर एक दूसरे से बात करने के लिए इशारों का प्रयोग करते हैं.
- बन्दर फूल पत्ते और छोटे मोटे कीड़ों को खाते हैं.
- बन्दर केले छिल कर खाते हैं.
- बन्दर बुद्धिमान जानवरों में आते हैं.
- बन्दर को छूने की कोशिश ना करें ये आपको काट सकता है.
- दुनियाभर में बंदरों की 264 प्रजातियां होती हैं.
- बंदरों के समूह को अंग्रेज़ी में ‘troop’ कहा जाता है.
- बन्दर पानी में जाना पसंद नहीं करते लेकिन वो अच्छे तैराक होते हैं.
- हिन्दू धर्म में बंदरों को “वीर हनुमान” का प्रतीक माना जाता है.
- सभी बंदरों के पास खुद का फिंगरप्रिंट होता है.
- ‘Howler‘ प्रजाति के बंदर की चीख 5 km दूर से सुनी जा सकती है.
- बंदरियाँ अपने पेट में बच्चे को 134 से 237 दिनों तक रखने के बाद जन्म देती है.
- बंदरों में TB की बीमारी आम है.