Biography of Ranveer Singh – रणवीर सिंह का जीवन परिचय
Ranveer Singh Wiki – रणवीर सिंह की जीवनी (Biography of Ranveer Singh) में उनकी उम्र (Ranveer Singh Age) शादी (Ranveer Singh Deepika Padukone) और आने वाली फिल्म (Ranveer Singh Upcoming Movie) से जुडी सभी जानकारी (Ranveer Singh Information) मिलेगी.
Biography of Ranveer Singh – भारतीय अभिनेता हैं जो कि हिन्दी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये जाने जाते हैं। उन्हें पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला चुका है।
वे आज के दौर के अभिनेताओं की सूची में अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं। वे आज के युवाओं के बीच खासे चर्चित हैं। उन्हें वर्तमान पीढ़ी बड़ी संख्या फॉलो करती है। इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि वे ऊर्जावान अभिनेताओं में से एक हैं। और ये बात पर्दे पर उनके अभिनय से भी साफ दिखाई पड़ती है।
Ranveer Singh Wiki
- Ranveer Singh Real Name – रणवीर सिंह भवनानी
- Ranveer Singh Nick Name – बिट्टू
- Ranveer Singh Date Of Birth – 16 जुलाई1985
- Ranveer Singh Age (2020) – 35 वर्ष
- Ranveer Singh Height in Feet – 5’10”
- Ranveer Singh Father – जगजीत सिंह भवनानी
- Ranveer Singh Mother – अंजू भवनानी
- Ranveer Singh Sister – रितिका भवनानी
- Ranveer Singh Wife – दीपिका पादुकोण
- Ranveer Singh First Movie – बैंड बाजा बारात (2010)
- Ranveer Singh Latest Movie – गली बॉय
- Ranveer Singh Net Worth – 22.5 करोड़ (भारतीय रुपए)
Ranveer Singh Family – परिवार रणवीर का सिंह
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को एक सिन्धी परिवार (Ranveer Singh Family) में हुआ । उनके पिता का नाम जगजीत सिंह भावनानी और माता का नाम अंजू है। उनके दादा-दादी का नाम सुंदर सिंह भावनानी और चाँद बुर्के थे, जो विभाजन के बाद कराची, सिंध से मुंबई स्थानांतरित हुए थे। उनकी एक बड़ी बहन रितिका भावनानी भी है।
Ranveer Singh Education – रणवीर सिंह शिक्षा
इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हसाराम रिजुमल वाणिज्य और अर्थशास्त्र महाविद्यालय से पूरी की उसके बाद ब्लूमिंगटन के इंडियाना यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में बैचलर की डिग्री करने अमेरिका चले गए. रणवीर को पहले से एक्टिंग में शौक था और वो कॉलेज में थिएटर में भाग लेते रहते थे.
Ranveer Singh Career – रणवीर सिंह का करियर
- रणवीर के फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत अच्छी रही है,क्युकी इन्हें हमेशा से एक्टिंग का शौक था, इसलिए ये कॉलेज के समय में भी मंच पर अभिनय करते थे.
- रणवीर ने फिल्मों में आने से पहले कुछ समय तक विज्ञापन के क्षेत्र में भी कॉपी राइटर और सहनिर्देशक काम किया था.
- शुरू में ही उन्होंने टेलीविजन और म्यूजिक विडियो में मिलने वाले ऑफर्स को मना कर दिया था और अपने एक्टिंग करियर के प्रति समर्पित हो गए थे,जिसके लिए रणवीर खुद प्रोड्यूसर के पास जाते थे और अपना पोर्टफोलियो दिखाकर काम मांगते थे.
- जनवरी 2010 में यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म बैंड बाजा बारात में ऑडिशन देने का मौका मिला जिसमें उन्हें लीड रोल ऑफर किया गया। जिसकी सफ़लता ने उनके आगे के रास्ते खोल दिए थे।
- इसके बाद रणवीर ने 2011 में लेडीज वर्सेज रिक्की बहल में काम किया जिसमे रणवीर का किरदार एक चोर का था इस तरह से फिल्म में रणवीर को दोनों ही शेड निभाने का मौका मिला, जिसके साथ रणवीर ने काफी हद तक न्याय भी किया.
- फिर 2013 में लूटेरा और गोलियों की रास-लीला में काम किया,जिसमे भी इन्हें आलोचकों से सरहाना मिली. 2014 में आई गुंडे और किल दिल के बाद दिल धडकने दो (2015) वो फिल्म थी जो ज्यादा सुर्खिया नहीं बटोर पाई लेकिन रणवीर के काम को नोटिस किया गया.
- बाजीराव मस्तानी (2015) ने रणवीर को स्थापित कलाकार की श्रेणी में जगह बनाने का मौका दिया और इस कारण रणवीर को बहुत से अवार्ड्स भी मिले. इसके बाद रणवीर ने बेफिक्रे (2016) और सबसे चर्चित हाल ही मे आई “पद्मावत” (2018) की.
यह भी पढ़े –
- शाहिद कपूर जीवन परिचय – Shahid kapoor Biography
- अमिताभ बच्चन की जीवनी – Amitabh Bachchan Biography in Hindi
- कार्तिक आर्यन की जीवनी – Kartik Aryaan Biography In Hindi
- आयुष्मान खुराना की जीवनी – Ayushmann Khurrana Biography
एक अभिनेता होने के अलावा, वह एक अद्भुत रैपर भी हैं। होने गुल्ली बॉय में अपनी आवाज़ में रैप सॉन्ग किया ,फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का 2020 साल के क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवॉर्ड्स में दबदबा बना रहा। इसके बाद भी रणवीर ने कई फिल्में की है और खूब सफलता प्राप्त की है.
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण – Ranveer Singh Deepika Padukone
रणवीर साल 2012 में आई अपनी फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला की शूटिंग के दौरान दीपिका को अपना दिल (Ranveer Singh Deepika Padukone) दे बैठे थे। 6 साल की लंबी प्रेम कहानी के दौरान दोनों ने कई बार एक दूसरे से खुल कर प्यार का इजहार किया था।
रणवीर सिंह की शादी – Ranveer Singh Deepika Marriage
बहुद लंबी चली प्रेम कहानी के बाद साल 2018 में रणवीर सिंह की ने अपनी प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh Deepika Padukone) से इटली के लेक कोम्बो में शादी की है।
Ranveer Singh Upcoming Movies
- 83
- जयेशभाई जोरदार
- सूर्यवंशी
रणवीर सिंह और अवार्ड्स – Ranveer Singh Awards
फिल्म फेयर अवार्ड्स
- बैंड बाजा बारात- बेस्ट मेल डेब्यू- (2011)
- बाजीराव मस्तानी – बेस्ट ऐक्टर- (2016)
- पद्मावत- बेस्ट ऐक्टर (क्रिटिक्स) – (2919)
जी सिने अवार्ड्स
- बैंड बाजा बारात- बेस्ट मेल डेब्यू- (2011)
- बाजीराव मस्तानी – बेस्ट ऐक्टर- (जजों की पसंद) (2016)
- पद्मावत- बेस्ट ऐक्टर- (दर्शकों की पसंद) – (2919)