अमिताभ बच्चन की जीवनी – Biography Of Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Biography in Hindi – अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय (About Amitabh Bachchan Biography) में आपको उनके परिवार (Amitabh Bachchan ki Family) पढ़ाई (Education of Amitabh Bachchan) से प्रसिद्ध होने तक की जानकारी (Information About Amitabh Bachchan) मिलेगी।
अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम है जिनके बिना हिन्दी सिनेमा अधुरा है। अद्भुत् व्यक्तित्व , जानदार आवाज , चेहरे पर तेज इन सब गुणों के कारण अमिताभ बच्चन आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक भूमिका निभाई हैं।
यह भी पढ़े –
- ऋषि कपूर जीवन परिचय – Rishi Kapoor Biography in Hindi
- ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी – Aishwarya Rai Biography In Hindi
Amitabh Bachchan Wiki |
|
Amitabh Bachchan Full Name | अमिताभ हरिवंशराय बच्चन |
Amitabh Bachchan Nick Name | बिग बी (Big B)और महानायक |
Amitabh Bachchan Date Of Birth | 11 अक्टूबर 1942 |
Amitabh Bachchan Birthplace | इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, ब्रिटिश भारत |
Amitabh Bachchan Adress | प्रतिक्षा, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत |
Amitabh Bachchan Age | 77 साल(2020) |
Amitabh Bachchan Height | 1.83 m |
Amitabh Bachchan Education | बैचलर ऑफ़ साइंस |
Amitabh Bachchan House | बच्चन बंगले मुंबई के जुहू में हैं। बच्चन बंगलों के नाम है जलसा, जनक, प्रतिक्षण, वत्स और 5 वां अनाम बंगला है। |
Amitabh Bachchan ki Family |
|
Amitabh Bachchan Father | श्री हरिवंशराय बच्चन |
Amitabh Bachchan Mother | तेजी बच्चन |
Amitabh Bachchan Wife | जया भादुड़ी (अभिनेत्री) |
Amitabh Bachchan Bother | अजिताभ बच्चन |
Amitabh Bachchan Son | अभिषेक बच्चन |
Amitabh Bachchan Daughter In Law | ऐश्वर्या राय बच्चन |
Amitabh Bachchan Grand Daughter | अराध्या बच्चन |
Amitabh Bachchan Daughter | बेटी श्वेता बच्चन |
Information About Amitabh Bachchan |
|
Amitabh Bachchan Zodiac Sign | लिब्रा (तुला) |
Amitabh Bachchan Dog | शानौक (दुनिया के सबसे लंबे कुत्तों की नस्लों में से एक) |
Amitabh Bachchan First Film | सांत हिंदुस्तानी |
Amitabh Bachchan Total Movie | 228 फिल्में अब तक और कुछ अभी तक रिलीज होनी बाकी हैं |
अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय – Amitabh Bachchan Biography In Hindi
अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था। अमिताभ बच्चन जी के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध कवि थे और उनकी की माँ कराची से थी। अमिताभ बच्चन जी की माँ को थिएटर में काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है। उनके अभिनय के चलते उन्हें कई फिल्मों में रोल भी ऑफर किये किंतु इन्होंने एक गृहिणी बनना ही पसंद किया। अमिताभ बच्चन के पिता श्री हरिवंश राय जी का 21 दिसंबर 2007 को “स्वर्गवास” हो गया।
अमिताभ बच्चन की पढ़ाई – Education of Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन की पढ़ाई में अच्छी रुचि थी। इन्होने इलाहाबाद की ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और उसके बाद नैनीताल के “शेरवुड कॉलेज” में पढ़ाई की जहाँ कला संकाय में प्रवेश लिया। इन्होने दो बार MA की उपाधि ग्रहण की है।
अमिताभ बच्चन ने आगे की पढ़ाई को बरकरार रखने के लिए बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के “किरोड़ीमल कॉलेज” में दाखिला लिया। जहां इन्होंने विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
अमिताभ बच्चन ने 20 साल की उम्र में अभिनय में अपना कैरियर आजमाने के लिए कोलकाता की एक शिपिंग फर्म बर्ड एंड कंपनी में किराया ब्रोकर की नौकरी छोड़ दी थी। 03 जून 1973 को इन्होंने बंगाली संस्कार के अनुसार अभिनेत्री जया भादुडी से विवाह कर लिया।
अमिताभ बच्चन का करियर – Amitabh Bachchan Career
अमिताभ बच्चन के करियर की पहली फिल्म के ए अब्बास की “ सात हिन्दुस्तानी “ से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी तो लगाई ही, इसके साथ ही साथ वे हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हो गए और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा भी मनवाया।
आज जिस अमिताभ बच्चन की आवाज की पूरी दुनिया कायल है, एक समय था जब उनकी आवाज उनके करियर में रोड़ा बन रही थी और लेकिन बाद में उनकी आवाज ही उनकी ताकत बनी और उनकी आवाज औरों से काफी जुदा और भारी थी, इस वजह से उन्हें कई निर्देशकों की कई फिल्मों में कहानी को नैरेट भी किया है। कई टी.वी प्रोग्राम्स को उन्होंने होस्ट किया है जिसमें कौन बनेगा करोड़ पति बहुत लोगप्रिय रहा।
अमिताभ बच्चन का राजनीतिक करियर – Amitabh Bachchan Political Career
गांधी के करीबी दोस्त थे इसलिये उन्होंने कांग्रस पार्टी जॉइन की थी और इलाहाबाद से देश आठवें आम चुनाव में ताकतवर नेता एच एन बहुगुणा को हराया था। लेकिन उन्हें यह राजनीति का संसार नहीं भाया और उन्होंने मात्र तीन साल में इसे अलविदा कह दिया।
उनकी कंपनी- एबीसीएल घाटे में चल रही थी, तब उनके दोस्त अमर सिंह ने उनकी आर्थिक रूप से मदद की। उसके बाद अमिताभ ने अमर सिंह की पार्टी-समाजवादी पार्टी का समर्थन करना शुरू कर दिया। उसके बाद उनकी पत्नी जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन कर लिया और वे राज्यसभा की सदस्य बन गईं।
अमिताभ बच्चन पुरस्कार – Amitabh Bachchan Awards
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्मों के साथ साथ वे गायक, निर्माता और टीवी प्रजेंटर भी रहे हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा है।
अमिताभ बच्चन के लोगप्रिय डायलॉग – Dialogue of Amitabh Bachchan
- रिशते में तो हम तुम्हरे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह.
- मर्द को कभी दर्द नहीं होता.
- डॉन को पकडना मुशकिल ही नहीं, नामुमकिन है.
- तुमरा नाम क्या है, बसंती?
- कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, ज़िंदगी तेरी ज़ुल्फ़ों की नर्म छाँव में गुज़र पाती तो शादब हो भी सकती थी.
- पुरा नाम, विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम, दीनानाथ चौहान, माँ का नाम, सुहासिनी चौहान, गाँव मांडवा, उमर छत्तीस साल.
- आज मेरे पास बंगला है, गाडी है, बैंक बैलेंस है, तुम्हरे पास क्या है?
- मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठता.
- मूछे हो तो नत्थूलाल जी जैसी हो वरना ना हो.
- कच्चा पापड़, पक्का पापड़.
- आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वाक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश बिकॉज़ इंग्लिश इज वैरी फनी लैंग्वेज.
- चैन खुली की मैन खुली की चैन.
- हम जहाँ खड़े हो जाएँ, लाइन वही से शुरू होती है
- परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन। ये है गुरुकुल के तीन स्तम्भ है। ये वो आदर्श है जिनसे हम आपका आनेवाला कल बनाते है.
- नो मीन्स नो.
- ना शब्द इक शब्द नहीं, अपने आप मैं इक पूरा वाक्य है.
अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में – Amitabh Bachchan Best Movies
सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, सूर्यवंशम, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, जैसी शानदार फिल्मों ने ही उन्हें सदी का महानायक बना दिया।
1 Comment
Sir aap allahabad ko kyo nahi bdla