आनंद कुमार – Anand Kumar
Anand Kumar के बारे में सबने सुना होगा खासकर उन लोगो ने जो engineering प्रवेश परीक्षा में भाग लेते है यानि IIT जैसी परीक्षा में भाग लेने वाले students जो है वो Anand Kumar के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे और इस से अधिक इनकी Special Coaching Class Super 30 अधिक महशूर है |
तो चलिए आज इस कमाल कि पर्सनालिटी Anand Kumar के बारे में और उनकी जिन्दगी के बारे में हिंदी में जानते है –
आनंद कुमार की जीवनी – Anand Kumar Biography
Anand Kumar (आनंद कुमार ) का जन्म पटना जो बिहार की राजधानी है में हुआ और इनके पिता डाक विभाग में क्लर्क थे और इसी वजह से जो कि Mostly उन गरीब छात्रों के साथ होता है जो Talented होते हुए भी सही से Education नहीं ले पाते यही Anand Kumar के साथ भी हुआ और इन्होने अपनी शुरू की पढ़ी एक सरकारी स्कूल में ही करी |
ऐसे में आप खुद ही समझते है कि भारत में सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था का हाल क्या है लेकिन फिर भी पढने की लगन ने Anand Kumar (आनंद कुमार) को कमजोर नहीं किया बल्कि और भी मेहनती और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सनकी बना दिया | उन्होंने math को अपने मनपसनद subject के रूप में चुना और इस बारे में आगे पढ़ते चले गये उन्हें Cambridge University जाने का भी मौका मिला लेकिन पैसे की तंगी और पापा की Death की वजह से उनका जाना नहीं हो सका |
Anand kumar कहते है एक ऐसा भी वक़्त था जब उन्हें पापड़ बेचने पड़े और परिवार को चलाने के लिए टूशन पढाने का काम भी करना पड़ा | लेकिन इन हालातों ने उन्हें बाकि बच्चो के हालात से रूबरू करवा दिया जो पढना तो चाहते है मगर फिर भी पैसे की तंगी की वजह से उन्हें सही शिक्षण संस्थान नहीं मिल पाते है इसलिए उन्होंने 1992 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो के लिए math में बच्चो को पढ़ाने के लिए संस्थान शुरू कर दिया |
Super 30
उसके बाद उन्होंने 2002 में आज के Famous Super 30 की स्थापना की और उसमे Anand Kumar ने हर साल 30 उन चुनिन्दा बच्चो को पढाना शुरू किया जो आर्थिक रूप से पिछड़े है और ऐसे में क्वालिटी वाली बड़ी शिक्षा के लिए तैयारी नहीं कर सकते है |
2003-2014 के बीच में उनसे पढ़े हुए कुछ 360 में से 308 का IIT में सिलेक्शन हुआ है और उसके बाद 2008-2010 के बीच के इन तीन सालों में यह आंकड़ा शत प्रतिशत रहा है अर्थात उनके पढाये 90 में से 90 Students का सिलेक्शन हो गया | Discovery Channel और New York Times जैसी प्रतिष्ठित माध्यमो ने भी उनके बारे में लिखा है और उन्हें कवर किया गया है |
इसके अलावा भी बहुत सा नाम उन्होंने कमाया है और यही वजह है कि Anand Kumar (आनंद कुमार) की life story लोगो को बहुत प्रभावित करती है और एक अच्छी biography जो inspire करने के साथ साथ हमे Anand Kumar के लिए हमारे मन में सम्मान विकसित करती है सो इसलिए हमने Anand Kumar की Hindi में biography का short version अपने पाठकों के लिए लिखा है |