Janmashtami Quotes in Hindi – जन्माष्टमी शुभकामनाएं
आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं इस आर्टिकल में जन्माष्टमी पर कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं जन्माष्ट्मी पर दिए गए कोट्स पर – Janmashtami Quotes
Krishna Janmashtami Quotes – जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
- चंदन की खूश्बू और रेशम का हार, मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार
- जय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की। Happy Krishna Janmashtami Quotes
- मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है। Krishna Janmashtami Quotes - जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।Happy Janmashtami Quotes
- हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये! Happy Krishna Janmashtami Quotes
- कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा, हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।Happy Krishna Janmashtami Quotes
- कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, यह जीवन ना तुमको दोबारा मिलेगा। Happy Janmashtami Quotes
- छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…! Krishna Janmashtami Quotes
- प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं। Happy Janmashtami Quotes
- जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं, क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।Happy Krishna Janmashtami Quotes
- टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.। Krishna Janmashtami Quotes
- नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! Happy Krishna Janmashtami Quotes
- जय श्री कृष्णा! मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को, हम सबका नमस्कार! Happy Krishna Janmashtami Quotes
- एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…Krishna Janmashtami Quotes
जन्माष्टमी शुभकामनाएं
सारी दुनिया उन्हें अलग अलग नाम से जानती हैं। जिनको देवकी ने जन्म दिया और यशोदा मैया ने पाला, जो सबके दुलारे हैं। आज भी उस भगवान श्री कृष्ण का जन्म पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व हिन्दुओं का खास पर्व है, जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से की जाती है। इस मौके पर श्री कृष्ण जी के मंदिरों में बेहद खूबसूरत तरीके से सजावट की जाती है।
यह भी पढ़े –
- Janmashtami Wishes – जन्माष्टमी शुभकामनाएं
- Surdas Poem in Hindi – सूरदास जी की कविताएं
- Wishes for Guru Purnima – गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
- Teachers Day Quotes – शिक्षक दिवस पर सुविचार
इसके साथ ही घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। इस मौके पर कई लोग व्रत भी रखते हैं और रात के 12 बजे श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल का जन्म करते है, और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।
आपको बता दें कि माता यशौदा के लाल श्री कृष्ण जो कि माखन के लिए पूरे बृज को अपनी उंगलियों पर नचाते थे, उनका जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।
वहीं ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं इस पावन पर्व को और अधिक खास बनाने के लिए एवं आप अपने दोस्त, परिजनों एवं करीबियों को शुभकामनाएं संदेश एवं मैसेज भेज सकते हैं।
Happy Janmashtami Quotes in Hindi – हैप्पी जन्माष्टमी
“राधा की चाहत हैं कृष्णा, उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा, चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं “राधे कृष्ण।” Happy Janmashtami Quotes
जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं, क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं। Happy Krishna Janmashtami Quotes
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं। जय श्री कृष्णा। Krishna Janmashtami Quotes
हे लालों के लाल हमारे प्यारे ठाकुर नंद लाल, बुराई से सबकी रक्षा करो, दुखों का तुम करो संहार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
टाकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाए।। Krishna Janmashtami Quotes
जय श्री कृष्णा! मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को, हम सबका नमस्कार!
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।। हैप्पी जन्माष्टमी।।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। Krishna Janmashtami Quotes
Its Include – janmashtami quotes, janmashtami quotes in hindi, krishna janmashtami quotes, happy janmashtami quotes, krishna janmashtami quotes hindi, krishna janmashtami quotes in hindi, happy krishna janmashtami quotes, जन्माष्टमी शुभकामनाएं, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी जन्माष्टम.