माइकल जैक्सन की जीवनी – Michael Jackson Biography
Michael Jackson in Hindi – माइकल जैक्सन की जीवनी (Michael Jackson Biography in Hindi) में जाने उनके परिवार (About Michael Jackson History) से जुड़े रहस्य और उनके मरने का कारण (Michael Jackson Death Reason).
Michael Jackson Biography in Hindi
- Name – माइकल जोसेफ जैक्सन
- Michael Jackson Other Name – किंग ऑफ पॉप
- Michael Jackson Date of Birth – 29 अगस्त 1958, अमेरिका
- Michael Jackson Age – 1958 – 2009
- Michael Jackson Height – 5′ 9″
- Michael Jackson Death – 25 जून, 2009
- Michael Jackson Cause of Death – हार्ट अटैक
- Michael Jackson Age at Death – 50 साल
- Michael Jackson Father – जोसेफ वाल्टर जैक्सन
- Michael Jackson Mother – कैथरीन एस्थर Scruse
- Michael Jackson Wife – लिसा प्रेस्ली, डेबी रो
- Michael Jackson Daughter – पेरिस माइकल केथरीन
- Michael Jackson Son – प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर, मइकेल जोजेफ जैक्सन
- Michael Jackson Awards – सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले पॉप सिंगर, 23 गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स भी जैक्सन के नाम पर हैं।
माइकल जैक्सन का परिवार – Michael Jackson Family
Michael Jackson Biography शिकागो के एक उपनगरीय औद्योगिक इलाके ग्रे में रहने वाले केथरीन और जोसेफ (Michael Jackson Family) के घर 29 अगस्त 1958 को उनके सातवें बच्चे ने जब जन्म लिया तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन यह बच्चा सबका चहेता बनेगा और संगीत की दुनिया का बादशाह कहलाएगा।
संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे मगर एक स्थानीय बैंड ‘फॉल्कन’ में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था और उन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया। अपने परिवार (Michael Jackson Family) को देखते हुए ही जैक्सन के अंदर बचपन से (Michael Jackson Childhood) ही म्यूजिक में दिलचस्पी बढ़ने लगी थी।
यह भी पढ़े – Facts About Michael Jackson – माइकल जैक्सन से जुड़े रोचक तथ्य
माइकल जैक्सन का शुरुआती जीवन – Michael Jackson Childhood
माइकल जैक्सन और उनके पिता (Michael Jackson Family) के रिश्ते शुरु से ही बेहद खराब थे। एक इंटरव्यू में जैक्सन ने अपने पिता के हिंसक स्वभाव का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके पिता उनके भाईयों और उनको पैसे कमाने की एक मशीन समझते थे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा वे बचपन में खेलने के लिए तरसते थे। वे बचपन में घर पर करीब 3 घंटे तक ट्यूशन टीचर से पढ़ाई करते थे। इसके बाद स्टूडियों में घंटों रिकॉर्डिंग करते थे, और फिर थककर सो जाते थे।
वहीं बचपन में माइकल (Michael Jackson Childhood) अपने पिता से इस कदर डरते थे कि बीमार हो जाते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में माइकल की स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी उनके हैट और चेहरे पर बाल रखने की वजह भी उनके पिता (Michael Jackson Father) ही थे, दरअसल अपने पिता की बातें सुनने के बाद जैक्सन काफी कॉम्पलेक्स फील करते थे , यहां तक भी वे लोगों से नजरें मिलाकर भी बात नहीं करते थे और इस वजह से हैट लगाते थे और चेहरे पर बाल रखते थे।
हालांकि जैक्सन ने अपनी सफलता का क्रेडिट भी अपने पिता के कड़क एवं सख्त अनुशासन को ही दिया था।
माइकल जैक्सन की शादी और बच्चे – Michael Jackson Wife, Children
माइकल जैक्सन ने 18 मई, 1995 में 35 साल की उम्र में लिसा प्रेस्ली (Michael Jackson Wife) से शादी कर ली। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। 18 जून, 1996 में दोंनो ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया।
इसके कुछ दिनों बाद ही माइकल अपनी नर्स डेबी रो के साथ शादी (Michael Jackson Wife) के बंधन में बंध गए। शादी के बाद प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर और पेरिस माइकल केथरीन नाम के दो बच्चे पैदा हुए। हालांकि, उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी 1999 में दोनों के बीच तलाक हो गया, लेकिन तलाक के बाद बच्चे माइकल (Michael Jackson Children) के पास ही रहे।
Michael Jackson Family Photo
माइकल जैक्सन का करियर – About Michael Jackson History
- माइकल ने महज 5 साल की उम्र (Michael Jackson Childhood) से ही अपने अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था।
- उन्होंने अपने पिता जोसेफ के डायरेक्शन में अपने बड़े भाईयों के साथ ”जैक्सन ब्रदर्स” बैंड से म्यूजिक की दुनिया में अपना कदम रखा था। मोटॉउन रिकॉर्ड्स ने माइकल के अनोखे डांसिंग और सिंगिग की प्रतिभा को देखते हुए कम उम्र में ही साइन कर दिया था। 1966 में जैक्सन के बैंड का नाम बदलकर ”जैक्सन 5” कर दिया गया था।
- 1969 में माइकल जब महज 11 साल के थे, तब उनका पहला सिंगल सॉन्ग ”आई वॉन्ट यू बैक” रिलीज हुआ था और यह काफी हिट हुआ था।
- इसके बाद 1970 माइकल के ”द लव यू सेव’ और ”इट विल बी देयर” गाने ने मार्केट में धूम मचा दी और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- साल 1975 में माइकल जैक्सन एपिक रिकॉर्ड
- यह एलबम भी लोगों द्धारा काफी पसंद किया गया इ
- से जुड़ गए और अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैक्सन्स कर दिया। इस दौरान उन्होंने ”शेक य्योर बॉडी” और ”एंजॉय य्योरसेल्व” जैसे हिट पॉप गाने गाकर सफलता के नए आयाम रचे।
- साल 1979 में माइकल जैक्सन ने एपिक रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला सोलो एलबम ”ऑफ द वॉल” निकाला। इस एलबम में ‘रॉक विथ यू’, ”डॉन्ट स्टॉप”, और ”टिल यू गेट इनफ” जैसे सुपरहिट पॉप गाने शामिल थे।स एलबम की करीब 7 मिलियन कॉपी मार्केट में बिकी थी।
- जैक्सन के कामयाबी का सिलसिला लगातार बरकरार था और उन्होंने इसके तीन साल बाद साल 1982 में अपना दूसरा सोलो एलबम ”थ्रिलर” रिलीज किया।
- इस एलबम में ”बीट इट” और ”बिली जीन” जैसे सुपरहिट पॉप सॉंग्स ने उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर सुपर स्टार बना दिया। उनके इस एलबम के गाने कई सालों तक टॉप रैंकिंग पर रहे।
- इसके साथ ही उनका ”थ्रिलर” एलबम अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।
- इसके बाद माइकल जैक्सन ने अपने ”बैड” एलबम में ”डर्टी डायना”, ”मैन इन द मिरर” जैसे सुपरहिट पॉप सॉन्गस से असीम सफलता हासिल की।
- माइकल जैक्सन ने साल 1990 में अपना चौथा एलबम ”डेंजरस” बनाया। इस एलबम ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल की। इसकी करीब 20 मिलियन कॉपी बाजार में बिकी।
शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे माइकल जैक्सन – Michael Jackson in India
- पूरी दुनिया के अलावा भारत में भी माइकल जैक्सन के फैन्स की भरमार है। लगभग 24 साल पहले वे शिव सेना के बुलावे पर मुम्बई में आए थे।
- उनसे मिलने प्रभू देवा, अनुपम खेर, सोनाली बेंद्रे जैसे कई बड़े सितारों का जमावड़ा लगा था।
- मुंबई पहुंचने के बाद वे सबसे पहले शिवसेना के तत्कालीन सुप्रीमो बाल ठाकरे से मिलने के लिए उनके निवास स्थान मातोश्री गए थे। यहां बाल ठाकरे ने उन्हें चांदी का तबला और तानपुरा भेंट किया था।
- माइकल जैक्सन का स्वागत करने के लिए अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने मराठी साड़ी पहनी थी।
- बताया जाता है कि जब माइकल भारत पहुंचे थे तो उनसे मिलने रोड के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए वे सुरक्षा घेरा तोड़ कर अपनी कार से बाहर निकल आए थे।
- माइकल जैक्सन का मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शो हुआ था। इस शो के लिए वे तीन रूसी विमानों से सामान लाए थे। उसका पूरा दस्ता इतना बड़ा था की उसे जाने के लिए 20 गाडियां लगी थी।
- मुम्बई प्रवास के दौरान जैक्सन ने दक्षिण भारतीय और मुगलई सहित कई भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया था।
माइकल जैक्सन से जुड़े चर्चित विवाद – Michael Jackson Controversy
- 1994 में माइकल जैक्सन पर एक बच्चे के परिवार ने सेक्सुअल एब्यूज के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद माइकल ने उस बच्चे के परिवार को सेटलमेंट के लिए 20 मिलियन डॉलर की रकम दी थी, हालांकि उन पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ था, लेकिन इसके बाद उनकी प्रतिष्ठा पर काफी बुरा असर हुआ था।
- साल 2002 में माइकल को उस वक्त लोगों की तीखी टिप्पणियां और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, जब उन्होंने अपने ही बेटे (Michael Jackson Son) को बालकनी से बाहर लटका दिया था।
- साल 2003 में माइकल उस वक्त काफी विवादों से घिरे रहे जब उन्हें बच्चे के यौन शोषण के आरोप में 2 दिन तक हिरासत में रहना पड़ा था। इस दौरान उनके घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान माइकल के घर से कुछ बच्चों की न्यूड तस्वीरें भी मिली थीं।
- हालांकि, साल 2005 में ज्यूरी ने माइकल को सभी आरोपों से बरी कर दिया था। जिसके बाद माइकल को काफी राहत पहुंची थी।
माइकल जैक्सन की मृत्यु – Michael Jackson Death
मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि ”दिस इज इट” उनका आखिरी कंसर्ट होगा। माइकल जैक्स्न को अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में कुछ नशीली दवाओं के सेवन की लत लग गई थी। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा (Michael Jackson Death Reason) पड़ने से उनका निधन हो गया।
श्वास रूकने की समस्या के चलते पैरामेडिक्स टीम को उनके लॉस एंजेलेस स्थित घर पर बुलाया गया था। बाद में उन्हें हैल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उनकी मौत की घोषणा कर दी थी। जब माइकल जैक्सन की मौत हुई तो डॉ. कोनराड मुरे उनके पास ही मौजूद थे।
इस तरह दुनिया में पॉप म्यूजिक को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले माइकल जैक्सन हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए। उनकी मौत पर पूरी दुनिया में सन्नाटा छा गया।
माइकल के मृत शरीर में ड्रग्स की मात्रा पाई गई – Michael Jackson Death Reason
माइकल का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि उनके शरीर पर सुईयों के कई निशान थे और माइकल के मृत शरीर में ड्रग्स की मात्रा पाई गई थी. कोनराड पर ये आरोप लगा कि उन्होंने माइकल को जानलेवा ड्रग्स के इंजेक्शन लगाए और तबियत बिगड़ने पर भी पुलिस को खबर नहीं की क्योंकि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर था.
माइकल के शव को दो बार पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था और जहां पहले पोस्टमॉर्टम में हृदयगति रुकने से उनकी मौत होना बताया गया था वहीं दूसरी पोस्टमॉर्टम में ड्रग ओवरडोज़ की ओर इशारा किया गया. कुल मिला कर माइकल की मौत आज भी रहस्य है और ‘किंग ऑफ पॉप’ रहस्यमयी सिलेब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं.