Study Tips in Hindi – परीक्षा की तैयारी कैसे करे
परीक्षा की तैयारी टिप्स (Study Tips) पोस्ट में हम स्टूडेंट के लिये (study tips for students) पढ़ाई का तरीका (Padhne ka Tarika) और कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें (how to study tips) जैसे कुछ सवालों के जवाब शेयर कर रहे है, क्योकि हर कोई ये तो बताता है की पढना जरूरी है लेकिन कोई ये नहीं कहता है की किस तरह से पढना (how to study tips) चाहिये या फिर पढ़ाई का तरीका (Padhne ka Tarika) कैसे होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक नम्बर आये और अधिक रिजल्ट निकलकर आये।
अच्छी पढ़ाई करना school, college और life में success पाने के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन ऐसा नहीं है की आप सिर्फ क्लास में जाकर बैठ जायेंगे और teachers जो पढ़ाएंगे वो खुद ही आपके दिमाग में आ जायेगा। आपको भी अपनी तरफ से मेहनत करनी होगी और जो teacher समझाने की कोशिश करते है उसे समझना होगा। केवल ऐसा करके ही आप study में success प्राप्त कर सकते है। और ऐसा करके आप समाज में अपनी पहचान बना सकते है।
Study Tips – परीक्षा की तैयारी टिप्स
आप सब जानते है की पढ़ते तो सब है लेकिन knowledge सब की बराबर नहीं होती है और उसे यूज़ भी हर कोई नहीं कर पाता है। कई students ऐसे भी होते है जो ठीक से पढ़ नहीं पाते है और वे ये सोचते है की शायद पढ़ाई केवल कुछ गिने चुने students ही कर सकते है।
ये problems students को बहुत परेशान करती है। लेकिन यदि students appropriate पढ़ाई की techniques यूज़ करे तो आराम से कम समय में बेहतर पढ़ाई कर सकते है। इस article में मै आपको कुछ ऐसी ही tips बताने वाला हुँ जो आपकी study को improve करती है।
यह भी पढ़े –
- छात्रों के लिए प्रेरक विचार – Hindi Motivational Quotes for Students
- पढाई के दौरान की जाने वाली 5 सामान्य गलतिया – 5 Common Mistakes During Studies
पढ़ाई करना कोई कठिन काम नहीं है। सबसे बुरी बात ये है की students इसे कठिन मानते है। वो पहले ही मान लेते है की में नहीं पढ़ सकता हूँ या में कितनी भी कोशिश कर लू पढ़ाई मेरे से नहीं हो सकती है। लेकिन यदि ऐसे students पूरा विश्वास कर ले की वो भी अच्छी तरह से पढ़ सकते है और बेहतरीन marks ला सकते है तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। बस उन्हें अपनी कुछ गलतियों को सुधारना होगा और कुछ अच्छी आदते विकसित करनी होगी।
Study Tips in Hindi – परीक्षा की तैयारी कैसे करे
Study Tips in Hindi – परीक्षा की तैयारी टिप्स
सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा की आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे है तो इसकी वजह आप ही है। आप को इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। क्योंकि जब आप जिम्मेदारी लेंगे तब ही आप इसको बदल सकते है। कई बार ऐसा होता है की आप ही अपने शत्रु बन जाते है।
आपके भीतर कुछ ऐसे elements होते है जो आपको पढ़ाई में concentrate करने से रोकते है। आप को इन elements को पहचानना होगा और धीरे धीरे खुद को इनसे बचाना होगा। आइये सबसे पहले इन elements के बारे में जानने का प्रयास करते है।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – मन
आप कितनी अच्छी तरीके से पढ़ाई करते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण element है आपका मन। जब भी आप पड़ने बैठते है तो सबसे पहले आपका मन आपको रोकता है। जैसे की –
- सुबह जल्दी उठ कर पडूंगा।
- रात को पडूंगा लेट तक।
- अभी तो बहुत दिन बाकि है।
- कोई भी नहीं पढ़ रहा है।
- एक रात में सब कर लूंगा अपन तो ऐसे ही है।
ये सभी विचार आपके नहीं है ये आपके मन के है जो मन आपको रोकने के लिए आपके सामने रखता है। यदि किसी तरह आप पड़ने बैठ भी जाये तो मन अपनी पूरी ताकत लगा देता है आपको उठाने के लिए। जैसे की –
- पहले कुछ खा लू (फिर आप खाने के लिए उठ जायेंगे)
- अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है।
- बाद में फ्रेश mind से पडूंगा।
- सही study material नहीं है।
- पहले सभी कामों से फ्री हो जाता हूँ फिर आराम से पढूंगा।
यदि आप अपने मन को control कर ले तो आप आराम से जितनी देर चाहे उतनी देर पढ़ सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अभ्यास करना होगा आपका मन जब भी कोई ऐसे बहाने बनाये तो आपको उसे रोकना होगा और खुद को पढ़ाई में लगाना होगा।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – तरीका
दूसरा जो आपकी studies को effect करने वाला element होता है वो ये होता है की आप किस तरह से पढ़ाई करते है। ज्यादातर students रटने में विश्वास रखते है। वो ये नहीं समझते है की रटने से सिर्फ कुछ ही देर तक याद रहेगा। लेकिन यदि आप टॉपिक को समझ लेंगे तो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।
साथ ही students सिर्फ exam time में पड़ते है। और एक दिन में ही सब कुछ याद करने लेना चाहते है। ऐसा करके वो स्वयं का दिमाग खुद ख़राब करते है। और ऐसा करने से कुछ भी हासिल नहीं होता है। ये exam के लिए तैयारी करने का सबसे बुरा तरीका होता है। मैने जो आपको ये दोनों तरीक बताये है आपको इनसे बचना चाहिए।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – समय और जगह
कुछ students रात को लेट तक पड़ने की कोशिश करते है। लेकिन वे बहुत कम gain कर पाते है क्योंकि रात को दिमाग इतना फ्रेश नहीं होता है जितना जब आप सुबह उठते है उस वक़्त होता है।
पढ़ाई के लिए ये जरुरी है की जँहा आप पढ़ रहे है वहॉ शोरगुल न हो। यदि आप ऐसे वातावरण में पढ़ाई करेंगे तो आपका समय भी बर्बाद होगा और आपको कुछ समझ भी नहीं आएगा।
ये 3 important elements है जो आपकी पढ़ाई में बाधा डालते है। आइये अब में आपको कुछ ऐसी tips देना चाहता हूँ जिससे आप अपनी पढ़ाई को improve कर सकते है।
Study Tips – हर दिन पढ़ाई करे
जैसा की आप जानते है “practice makes perfect”, यदि आप हर दिन पढ़ाई करेंगे तो आपको पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी और आपकी पढ़ाई करने की आदत भी बन जाएगी। और धीरे धीरे आप बड़े बड़े topics को भी बहुत जल्दी और आसानी से समझ सकेंगे। यदि आप हर दिन पढ़ाई करेंगे तो आपको सभी चीज़े याद रहेगी इससे आपको confidence मिलेगा और आप एग्जाम के time में भी नहीं घबराएंगे।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – शांत और रोशनी वाली जगह में पढ़े
यदि आपके आस पास का माहोल शांत है तो आप आसानी से अपनी पढ़ाई में concentrate कर सकते है। यदि आप घर में ढंग से नहीं पढ़ पा रहे है तो आप library में भी जा सकते है। कोशिश करे की आप morning में जल्दी उठ कर पड़े क्योंकि उस समय सब सोये रहते है।
कुछ students खुद को कमरे में बंद कर लेते है और फिर पड़ने की कोशिश करते है। ऐसा करना बिलकुल गलत है। आपको खुले और सूरज की रोशनी वाले वातावरण में पढ़ना चाहिए। खुले वातावरण में आपके दिमाग को oxygen आराम से मिलती है इससे आपका दिमाग फ्रेश रहता है।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – Active learner बने
ज्यादातर students अपने topic को सिर्फ पड़ते है उसको अपने दिमाग तक पहुँचाने के लिए कोई activity नहीं करते है। ऐसे आप अपना time ख़राब करते है। आपको पढ़ाई के समय active रहना चाहिए। Active learner बनने के लिए जो lines important हो उनको आप underline कर सकते है या पड़ते समय notes बना सकते है।
Active learner बनने का सबसे अच्छा तरीका है खुद पढ़ कर किसी दूसरे student को पढ़ाना, ऐसा करने से आपको topics review भी हो जाते है। Active learner बनने का एक तरीका ये और है की आप topic को सबके साथ discuss कर सकते है, ऐसा करने से यदि कोई point आप से छूट भी गया हो तो वो आपकी पकड़ में आ जाता है।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – थोड़ा थोड़ा पढ़े
एक बार में बहुत सारा पढ़ने की कोशिश ना करे। अपने material को कुछ हिस्सों में बाँट ले फिर समय सीमा तय करे कोनसा हिस्सा कितनी देर पढ़ना है। ऐसा करने से आपका confidence बढ़ेगा और आप हर बड़े topic को आसानी से पढ़ पाएंगे।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – समझने का प्रयास करे
जैसा की मैने आपको पहले बताया यदि आप topic को रटेंगे तो कुछ समय बाद उसे भूल जायेंगे। लेकिन यदि आप उस topic को समझ लेते है तो उसे कभी नहीं भूल पाते है। हमेशा यही प्रयास करे की पहले topic को समझे। फिर उसके important points को memorize कर ले।
परीक्षा की तैयारी टिप्स – हँसते रहे
हमेशा प्रसन्न रहे। जब आप प्रसन्न होते है तो आपका दिमाग भी fresh रहता है और चीज़ों को जल्दी catch करता है। प्रसन्न रहने से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। अपने आपको नकारात्मक लोगो से बचाये और सकारात्मक लोगो से सम्बन्ध बनाये।