Biography of Yuvraj Singh – युवराज सिंह का जीवन परिचय
Yuvraj Singh 6 Sixes – युवराज सिंह की जीवनी (Biography of Yuvraj Singh) में उनकी उम्र (Yuvraj Singh Age) शादी (Yuvraj Singh Wife) से क्रिकेट सन्यास (Yuvraj Singh Retirement ) तक की सभी जानकारी मिलेगी.
Yuvraj Singh Biography – युवराज सिंह, भारत के जाने माने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है. देश का हर वो इन्सान जो क्रिकेट से प्यार करता है वह युवराज सिंह को जानता है साथ ही वे लोग जो क्रिकेट नहीं देखते वे भी युवराज सिंह को अच्छी तरह जानते है. ये एक बहुत ही बड़े क्रिकेटर है.
About Yuvraj Singh Biography
- Name – युवराज सिंह
- Yuvraj Singh Nick Name – युवी
- Yuvraj Singh Birthday – 12 दिसंबर 1981
- Yuvraj Singh Age (2020) – 38 वर्ष
- Yuvraj Singh Height – 6’ 1”
- Yuvraj Singh Father – योगराज सिंह
- Yuvraj Singh Mother – शबनम सिंह
- Yuvraj Singh Brother – जोरावर सिंह
- Yuvraj Singh Wife – हेजल कीज
- Yuvraj Singh Jersey Number – 12 (भारत), 12 (आईपीएल)
- Yuvraj Singh Net Worth – 215 करोड़ रुपए
Yuvraj Singh Family – युवराज सिंह का परिवार
युवराज सिंह का जन्म एक सिख परिवार (Yuvraj Singh Family) में 12 दिसंबर 1981 को हुआ है. युवराज सिंह के पिता का नाम योगराज सिंह है और युवराज के पिता (Yuvraj Singh Father) भी एक क्रिकेटर रहे हैं. योगराज सिंह क्रिकेटर होने के साथ-साथ फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं.
युवराज सिंह को जानने वाले लोगों को यह पता होगा कि युवराज को टेनिस और रोलर स्केटिंग का भी जूनून रहा था. रोलर स्केटिंग में युवराज सिंह को गोल्ड मैडल मिल चुका है. लेकिन पिता योगराज के कहने पर ही युवराज सिंह ने क्रिकेट को अपना करियर (Yuvraj Singh Career) चुना था.
यह भी पढ़े –
- विराट कोहली की जीवनी – Virat Kohli Biography
- मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय – Mayank Agarwal Biography In Hindi
- रोहित शर्मा की बायोग्राफी – Rohit Sharma Biography In Hindi
- राशिद खान का जीवन परिचय – Rashid Khan Biography In Hindi
- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी – Mahendra Singh Dhoni Biography In Hindi
- सचिन तेंदुलकर की जीवनी – Sachin Tendulkar Biography In Hindi
Yuvraj singh father योगराज सिंह ने 6 वनडे और 1टेस्ट मैच इंडियन टीम के लिए खेले थे. यहाँ पर इन्होनें टेस्ट मैच में 10 रन बनाये थे और वनडे में मात्र 1 रन बनाया था.
Yuvraj singh Mother युवराज सिंह की माता का नाम शबनम सिंह है जिनका बाद में उनके पति योगराज सिंह से तलाक हो गया था.
Yuvraj Singh Wife युवराज सिंह की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीज (Yuvraj Singh Marriage) से 30 नवंबर 2016 को हुई थी. युवराज सिंह साल 2007 में इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं.
Yuvraj Singh Wife – युवराज सिंह कि पत्नी
Yuvraj Singh Career – युवराज सिंह का कैरियर
युवराज सिंह ने अपने कैरियर (Yuvraj Singh Career) की शुरुआत 11 साल की उम्र में पंजाब अंडर – 12s से नवंबर सन 1995-1996 में जम्मू और कश्मीर – 16s के खिलाफ की. इसके बाद सन 1996-1997 में इन्होंने पंजाब अंडर – 19s से हिमाचलप्रदेश के खिलाफ मैच खेला.
इसी तरह इन्होंने सन 2000 तक भारत में राष्ट्रीय लेवल में मैच खेले. इसके बाद उन्होंने सन 2000 में ही अंडर -19s क्रिकेट वर्ल्डकप, जिसमें मोहम्मद कैफ़ की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी, में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से ‘प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट अवार्ड’ हासिल किया.
Yuvraj Singh First Match
- International Debut Test – 16 अक्टूबर 2003 v न्यूजीलैंड
- ODI – 3 अक्टूबर 2000 vs केन्या
- T20 – 13 सितम्बर 2007 v स्कॉटलैंड
युवराज सिंह स्टैट्स – Yuvraj Singh
Yuvraj Singh IPL Career – युवराज सिंह आईपीएल करियर
युवराज सिंह के आईपीएल करियर (Yuvraj Singh Career) की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में अभी तक 128 मैच खेले हैं और यहां पर इनके नाम 2852 रन रहे हैं. साथ ही साथ आईपीएल में युवराज सिंह ने 12 अर्धशतक लगा रखे हैं. साल 2018 में युवराज सिंह ने आईपीएल के अंदर 8 मैच खेले थे और यहां पर इन्होंने मात्र 65 रन बनाए थे. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए युवराज सिंह ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था.
Yuvraj Singh T – 20 – युवराज सिंह टी20 करियर
युवराज सिंह की टी20 करियर (Yuvraj Singh T 20) की बात करें तो टी20 में युवराज सिंह ने अभी तक 58 मैच खेले हैं और यहां पर इन्होंने 51 इनिंग्स में 1177 रन बना रखे हैं. युवराज सिंह की औसत यहां पर 28 की रही है साथ ही साथ युवराज सिंह की टी20 में स्ट्राइक रेट 136 की है. अपने टी20 करियर में युवराज सिंह ने कोई भी शतक नहीं लगाया है लेकिन यह इनके नाम 8 अर्धशतक जरूर हैं.
Yuvraj Singh ODI – युवराज सिंह वनडे करियर
युवराज सिंह के वनडे करियर (Yuvraj Singh ODI) की बात करें तो वनडे में युवराज सिंह ने अभी तक जो 304 मैच खेले और यहां पर इनके बल्ले 8701 रन निकले हैं वनडे में युवराज सिंह की औसत 36. 56 की रही है. युवराज सिंह ने एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक 14 शतक और 52 अर्द्धशतक लगाए है.
Yuvraj Singh Test Career – युवराज सिंह टेस्ट करियर
युवराज सिंह का टेस्ट करियर (Yuvraj Singh Test Career) कोई खास नहीं रहा है. आपको बता दें कि युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मैच खेले और यहाँ पर इनके बल्ले से 1900 रन निकले. युवराज का टेस्ट में 33.93 का औसत रहा है. युवी ने टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं.
Yuvraj Singh 2011 World Cup – युवराज सिंह विश्व कप 2011
युवराज सिंह को विश्व कप 2011 (Yuvraj Singh 2011 World Cup) में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके है, हाल में आईपीएल विजेता सनराइजर हैदराबाद से खेल रहे है।
Yuvraj Singh 6 sixes – युवराज सिंह 6 बोलों में 6 छक्के
इन्होंने ICC वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 बोलों में 6 छक्के लगा कर (Yuvraj Singh 6 Sixes) विश्व रिकार्ड बनाया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भी बचपन से ही क्रिकेट से बहुत प्यार था और युवराज सिंह बहुत अच्छे क्रिकेट के खिलाड़ी है.
Yuvraj Singh Last Match
- Test- India v England at Kolkata, December 5-9, 2012
- ODI- West Indies v India at North Sound, June 30, 2017
- T20- India v England at Bengaluru, February 1, 2017
Cancer To Yuvraj Singh – युवराज सिंह का कैंसर
Yuvraj Singh Biography – वर्ल्ड कप के दौरान ही उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर (Cancer to Yuvraj Singh) है। जब उन्हें इस बात का पता चला था उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। लेकिन अपने परिवार और फैंस की दुआओं की बदौलत उन्होंने इससे लड़ने का फैसला किया है।
वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान ही उन्हें मैदान में खून की उल्टी भी हुई थी। अपनी लड़ाकू जज्बे के कारण ही युवी ने कैंसर (Cancer to Yuvraj Singh) से हार नहीं मानीं और इससे लड़ने का फैसला किया। उन्होंने ये लड़ाई जीती और फिर क्रिकेट में भी सफल वापसी की।
Yuvraj Singh Records – युवराज सिंह रिकार्ड्स
- भारतीय क्रिकेट के इतिहास मे सबसे सुनहरा पल T-20 2007 (Yuvraj Singh T 20) का वर्ल्ड कप था जिसमें युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के (Yuvraj Singh 6 Sixes) लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ युवराज सिंह पहले ऐसे ऑलराउंडर है जिन्होंने एक विश्वकप में 350 रन बनाए और 15 विकेट लिए।
- युवी को भारत का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान अर्जुन अवार्ड से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। युवराज सिंह को सन 2014 में पदम श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही युवराज को एक ICICI स्पोर्ट पर्सन के रूप में 2014 में इस अवार्ड से सम्मानित किया।
- युवराज सिंह अपने 40 टेस्ट मैचों (Yuvraj Singh Test Career) में कुल 62 इनिंग खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 57.97 के स्ट्राइक रेट से तथा 262 चौकी और 22 छक्कों की मदद से कुल 1900 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनका सार्वधिक स्कोर 169 रन है। 3 शतक और 11 अर्धशतक भी टेस्ट मैचों में लगा चुके हैं।
- अपने ODI 304 मैचों के कैरियर (Yuvraj Singh ODI) में उन्होंने 27.67 स्ट्राइक रेट तथा 36.55 की औसत से कुल 8701 रन बनाया। जिसमें 908 चौके तथा 155 छक्के सहित 14 शतक और 52 अर्धशतक का अहम रोल है। वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय टी-20 की बात करें तो अपने कुल 58 टी-20 मैचों में 100 36.38 के स्ट्राइक रेट से 77 चौके और 74 छक्कों की मदद से कुल 1177 रन बना चुके हैं।
Yuvraj Singh Achievements – युवराज सिंह की उपलब्धियाँ
Yuvraj Singh Biography – युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही शानदार खिलाड़ी है जिस वजह से इन्होंने अपने जीवन में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की. उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
- सन 2007 के ICC वर्ल्डकप T -20 मैच में इन्होंने 6 बॉल में 6 सिक्सेस लगाये.
- ये पहले आल राउंडर बने जिन्होंने सिंगल वर्ल्डकप में 300 से ज्यादा रन्स और 15 से ज्यादा विकेट्स लिए.
- सन 2011 के ICC वर्ल्डकप में इन्हें “मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट का अवार्ड” मिला.
- फरवरी सन 2014 में इन्हें साल के सबसे प्रेरनादायी खिलाड़ी के रूप में FICCI अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया.
Yuvraj Singh Awards – युवराज सिंह अवार्ड्स
2012 : Arjuna Award
2014 : Padma Shri
Yuvraj Singh Retirement – युवराज सिंह का क्रिकेट से संन्यास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और भारत को 2011 में विश्वविजेता का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह ने 18 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Yuvraj Singh Retirement) की घोषणा कर दी हैं। 37 वर्षीय युवराज सिंह अपने दमदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अब वो कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे।