Janmashtami Wishes in Hindi – जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Janmashtami Wishes – हैप्पी जन्माष्टमी आर्टिकल में जन्माष्टमी शुभकामनाएं संदेश (Krishna Janmashtami Wishes) दिए गए है, जिन्हे आप जन्माष्टमी के पर्व पर एक-दूसरे से शेयर कर इस त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं…
जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म की खुशियां मनाने का त्योहार है। लोग आनंद और उल्लास के इस पर्व पर एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए संदेश भेजते हैं। नंदलाला के जन्मदिवस पर लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते हैं। ये बधाई संदेश भेजकर आप भी इस त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं…
यह भी पढ़े –
- Quotes For Birthday – जन्मदिन की बधाई
- Teachers Day Shayari & Wishes – शिक्षक दिवस पर शायरी
- भगवान पर अनमोल विचार – God Quotes About Faith
- Friendship Quotes & Thoughts – दोस्ती पर सुविचार
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहणी नक्षत्र में कृष्ण का जन्म हुआ था। आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है (Janmasthami Wishes in Hindi) इस मौके पर सभी मंदिरों में विशेष सजावट भी होती है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं इस पावन पर्व को और अधिक खास बनाने के लिए एवं आप अपने दोस्त, परिजनों एवं करीबियों को शुभकामनाएं संदेश एवं मैसेज भेज सकते हैं।
Janmashtami Wishes in Hindi – जन्माष्टमी शुभकामनाएं
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए.
Happy Janmashtami Wishes
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आये
और माखन मिश्री के साथ सरे दुःख और कष्ट भी ले जाए.
हैप्पी जन्माष्टमी
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।
Happy Janmashtami Wishes
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।
हैप्पी जन्माष्टमी
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये.।।
Happy Janmashtami Wishes
सब के प्यारे कृष्णा दुलारे हैं हम सबके प्राण
जय श्री कृष्णा! Happy Janmashtami Wishes
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!
हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान श्री कृष्णा की कृपा से आपके जीवन में प्रेम, सौहार्द और खुशियां बनी रहे।
Happy Janmashtami Wishes
कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से संसार
हैप्पी जन्माष्टमी
यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,
हम भूलनहार , वो पालनहार
हरे कृष्णा!
Happy Janmashtami Wishes
माखन का कटोरा , मिश्री की थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फूहार,
राधे की उम्मीद , कन्हैया को प्यार
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आख चुराए,
Happy Janmashtami Wishes
जन्माष्टमी शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Happy Janmashtami Wishes
राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जनमाष्टमी का दिन खास।
हैप्पी जन्माष्टमी
नटखट कान्हा आए द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आंखों में काजल की धार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्योहार.
Happy Janmashtami Wishes
दूध दही चुराकर खाए,
मटकियां वो तोड़ गिराए,
रूठ कर राधा से जाए,
हर पल उसका जी दुखाए,
छोटा सा श्याम कमाल करे
सबका बेड़ा पार करे.
Happy Janmashtami Wishes
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम.
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं.
Happy Janmashtami Wishes
Its Include – janmashtami wishes, krishna janmashtami wishes, krishna janmashtami wishes quotes
janmashtami wishes in hindi, shri krishna janmashtami wishes, happy krishna janmashtami wishes
krishna janmashtami wishes in hindi, lord krishna janmashtami wishes.