शाहरुख़ खान का जीवन परिचय -Biography of Shahrukh Khan
Biography of Shahrukh Khan – शाहरुख़ खान की जीवनी (About Shahrukh Khan Biography) में आपको विकिपीडिआ की तरह उनकी पत्नी (Shahrukh Khan Biography in Hindi) से लेकर आने वाली फिल्मों (Shahrukh Khan in Hindi) तक की सभी जानकारी मिलेगी.
शाहरुख़ खान के बारे में जानकारी – About Shahrukh Khan Biography
- Shahrukh Khan Real Name – शाहरुख खान
- Shahrukh Khan Nick Name – एसआरके, किंग खान, किंग ऑफ़ रोमांस, बादाशाह
- Shahrukh Khan Date Of Birth – 2 नवंबर 1965
- Shahrukh Khan Age – 54 साल
- Shahrukh Khan Height in Ft – 5’ 8”
- Shahrukh Khan House – मन्नत, बैंडस्टैंड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र – 400050, भारत
- Shahrukh Khan Wife – गौरी खान (भारतीय फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर)
- Shahrukh Khan Son – आर्यन खान और अबराम खान
- Shahrukh Khan Daughter – सुहाना खान
- Shahrukh Khan First Movie – टीवी (कलाकार) फ़ौजी (1989), फिल्म (अभिनेता) दीवाना (1992)
- Shahrukh Khan Total Movies – 80 से ज्यादा
- Shahrukh Khan Upcoming Movie – Salute, Operation Khukri
- Shahrukh Khan Car – बीएमडब्ल्यू
- Shahrukh Khan Net Worth – $600 मिलियन (लगभग)
शाहरुख खान का परिवार – Shahrukh Khan Family
खान 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार (Shahrukh Khan Family) में जन्में थे। उन्होंने अपने जीवन के पहले पाच साल मँगलोर में बिताये। जहा 1960 में उनके नाना इफ्तियार अहमद एक इंजिनियर थे और उनके दादा जान मुहम्मद अफगानिस्तान के जातीय पठान थे। उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान (Shahrukh Khan Father) पाकिस्तान के पेशावर से थे, जो कि एक प्रसिद्ध वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे। 1947 में भारत विभाजन से पूर्व ही वे नयी दिल्ली आ गये थे।
उनकी मां का नाम (Shahrukh Khan Mother) लतीफ फातिमा था, जो कि हैदराबाद से थी। शाहरुख जब 15-16 साल के थे, तब उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था। वहीं इसके करीब 10 सालों बाद उनकी मां की भी डायबटीज की वजह से मौत हो गई थी। जिसके चलते उन पर एवं उनकी बड़ी बहन शहनाज लालारुख दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन इस हालत में न सिर्फ शाहरुख ने खुद को संभाल कर रखा, बल्कि अपनी बड़ी बहन की जिम्मेदारी को भी अच्छे से निभाया।
वहीं वर्तमान में उनकी बहन (Shahrukh Khan Sister) मुंबई में शाहरुख खान के घर ”मन्नत” (Shahrukh Khan House Name) में उनके साथ रहती हैं।
शाहरुख खान की शादी – Shahrukh Khan Marriage
शाहरूख ने गौरी (Shahrukh Khan Wife) से शादी की है जो हिन्दू-पंजाबी परिवार से हैं। वे अपनी पत्नी के लिए हमेशा से वफादार रहे हैं और अपने परिवार (Shahrukh Khan Family) से बेहद प्यार करते हैं।
उनके 3 बच्चे हैं- (Shahrukh Khan Son) आर्यन, अबराम और (Shahrukh Khan Daughter) सुहाना। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सबसे अच्छा पिता भी माना जाता है क्योंकि वे अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ अच्छा समय भी व्यतीत करते हैं।
शाहरूख खान की शिक्षा – Shahrukh Khan Education
शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई (Shahrukh Khan Education) सेंट कोलम्बस स्कूल, दिल्ली से हुई थी। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्वाइन किया लेकिन उनका ज्यादातर समय दिल्ली थियेटर एक्शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्य में अभिनय के गुर सीखे।
इसके बाद उन्होंने जामिया मीलिया इस्लामिया से जनसंचार में स्नाकोत्तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर (Shahrukh Khan Career) को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने यह छोड़ दिया।
शाहरूख खान का करियर – Shahrukh Khan Career
शाहरूख के करियर की शुरूआत (Shahrukh Khan Career) टेलीविजन से हुई थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्स से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘दीवाना’ से हुई थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता (Shahrukh Khan Awards) का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
उस समय यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसी फिल्म ने शाहरूख को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।
यह भी पढ़े –
- इरफान खान का जीवन परिचय – Irrfan Khan Biography
- कार्तिक आर्यन की जीवनी – Kartik Aryaan Biography In Hindi
- आयुष्मान खुराना की जीवनी – Ayushmann Khurrana Biography
- रणवीर सिंह की जीवनी – Ranveer Singh biography
शाहरुख खान से जुड़े चर्चित विवाद – Shahrukh Khan Controversy
- शाहरुख खान पर साल 2013 में अपने तीसरे बेटे अब्राम (Shahrukh Khan Son) के जन्म के दौरान लिंग जांच परीक्षण करने का आरोप लगा था।
- साल 2012 में IPL मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश से रोक लगाने को लेकर शाहरूख खान और एक गार्ड के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद शाहरुख पर शराब के नशे में गार्ड के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा था।
- वहीं इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर 5 साल का बैन भी लगा दिया था।
- साल 2012 में शाहरुख खान, एक पार्टी में फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मारने की वजह से भी काफी विवादों में रहे थे।
- साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख और सलमान खान (Shahrukh Khan and Salman Khan) आपस में लड़ गए थे।
शाहरूख खान के डायलॉग – Shahrukh Khan Dialogue
- आई लव यू क-क-क-क-क किरण.
- कभी कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.
- हम एक बार जीते हैं, हम एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार..एक ही बार होता है.
- प्यार दोस्ती है। अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उसे कभी प्यार कर ही नहीं सकता, क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं.
- कोई बात नहीं सेनोरिटा…बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.
- आज…आज एक हंसी और बांट लो, आज एक दुआ और मांग लो, आज एक आंसू और पी लो, आज एक जिंदगी और जी लो, आज एक सपना और देख लो…आज…क्या पता…कल हो ना हो.
- सत्तर मिनट…सत्तर मिनट है तुम्हारे पास, शायद तुम्हारी जिंदगी के सबसे खास सत्तर मिनट, आज तुम अच्छा खेलो या बुरा ये सत्तर मिनट तुम्हें जिंदगी भर याद रहेंगे.
- जिंदगी में कुछ बनना हो, हासिल करना हो, कुछ जीतना हो तो हमेशा अपने दिल की सुनो। और अगर दिल से भी जवाब ना आए…तो अपनी आंखें बंद करके अपनी मां और बाबा का नाम लो, फिर देखना तुम हर मंजिल पा सकोगे हर मुश्किल आसान हो जाएगी..जीत तुम्हारी होगी..सिर्फ तुम्हारी.
- कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
- कहते हैं कि फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में भी एंड तक सब ठीक ही हो जाता है, हैप्पी एंडिंग्स और अगर ठीक ना हो तो वो ‘द एंड’ नहीं, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
- मैं आज भी उससे उतनी ही माेहब्बत करता हूं…और इसलिए नहीं कि कोई और नहीं…पर इसलिए कि उससे मोहब्बत करने से फुर्सत ही नहीं मिली.
- डॉन के सामने आदमी के पास सिर्फ दो रास्ते होते हैं..मान जाए या मर जाए..जैसी उसकी मर्जी.
- कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है..हम तो पीते हैं कि यहां बैठ सकें, तुम्हें देख सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें.
- डोंट अंडरस्टीमेट द पावर ऑफ ए कॉमन मैन.
- तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ
तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखिया
तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाईयाँ
नहीं भूलूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जानतेरा हाथ से हाथ छोड़ना तेरा सायो का रुख मोड़ना
तेरा पलट के फिर ना देखना नहीं माफ़ करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जानबारिशो में बेधड़क तेरे नाचने से
बात बात पर बेवजह तेरे रूठने से
छोटी छोटी तेरी बच्कनियो बदमाशियों से
मोहब्बत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जानतेरी झूठी कसमे वादों से तेरे जलते सुलगते ख्वाबो से
तेरी बेरहम दुआओ से नफरत करूँगा मैं
जब तक है जान, जब तक है जान.
शाहरूख खान को मिले पुरस्कार – Shahrukh Khan Awards
फिल्मफेयर पुरस्कार
- वर्ष 1993 में, उन्हें फिल्म दीवाना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1994 में, उन्हें फिल्म बाजीगर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1995 में, उन्हें फिल्म आलोचकों द्वारा फिल्म कभी हाँ कभी ना के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार और फिल्म अंजाम के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1996 में, उन्हें फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1998 में, उन्हें फिल्म दिल तो पागल है के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 1999 में, उन्हें फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2002 में, उन्हें विशेष पुरस्कार स्विस दूतावास ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2003 में, उन्हें फिल्म देवदास के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2005 में, उन्हें फिल्म स्वदेश के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2008 में, उन्हें फिल्म चक दे इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2011 में, उन्हें फिल्म My Name Is Khan के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजकीय पुरस्कार
- वर्ष 2005 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शाहरुख़ खान पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करते हुए - वर्ष 2013 में, उन्हें दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा सद्भावना राजदूत सम्मान से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2014 में, उन्हें फ्रांसीसी सरकार द्वारा Légion d’honneur सम्मान से सम्मानित किया गया।
अन्य पुरस्कार
- वर्ष 2007 में, उन्हें NDTV Indian पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2011 में, उन्हें युनेस्को (UNESCO) द्वारा Pyramide con Marni पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा उनके पास कई पुरस्कार, सम्मान और उपलब्धियां हैं।